कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) के वीडियो को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) पर की गई टिप्पणी इन दिनों विवाद का केंद्र बनी हुई है. यह कार्रवाई कुणाल कामरा के एक हालिया वीडियो ‘नया भारत’ के सामने आने के बाद से हुई. इस स्टैंड-अप कॉमेडी शो में उन्होंने कथित रूप से एकनाथ शिंदे को ‘ग़द्दार’ कहा था. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी कुणाल कामरा के वीडियो पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है. लेकिन एक सीमा होनी चाहिए. वहीं, अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा ‘द हैबिटैट स्टूडियो’ में की गई तोड़फोड़ को लेकर उन्होंने कहा कि वह हिंसा को सही नहीं मानते हैं. लेकिन सामने वाले को भी ‘एक स्तर’ बनाए रखना चाहिए. इस मामले में पुलिस की ओर से कामरा को समन जारी किया गया. इस मामले को इंटरनेशनल मीडिया में काफी बातें छपी. इंटरनेशनल मीडिया में क्या सुर्खियां छपी जानने के लिए देखें वीडियो.