The Lallantop
Logo

कॉलेजियम के खिलाफ बोल रहें वकील की CJI खन्ना ने लगाई क्लास

Supreme Court में एक सुनवाई के दौरान CJI Sanjiv Khanna vs Lawyer Mathews Nedumpara के बीच तीखी बहस हो गई. क्या है पूरा मामला? देखिए वीडियो.

सुप्रीम कोर्ट में एक सुनवाई के दौरान CJI संजीव खन्ना और वकील मैथ्यूज नेदुम्परा के बीच तीखी बहस हो गई. बहस देश के तीसरे स्तंभ, न्यायालय के कॉलेजियम सिस्टम को लेकर हो रहीं थी. जानकारी के अनुसार, साल 2022 में वकील मैथ्यूज ने NJAC की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में एक रीट पेटिसन दायर की थी. इसी पेटिसन पर वकील मैथ्यूज़ सुनवाई की मांग कर रहें थे. हालांकि इस दौरान कोर्ट में माहौल गर्म हो गया. क्या है पूरा मामला? देखिए वीडियो.