The Lallantop
Logo

छत्तीसगढ़ में जंगली भालू के हमले में पिता की मौत, बेटा बुरी तरह घायल

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में भालू के हमले में दो लोगों की मौत हो गई.

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में भालू के हमले में दो लोगों की मौत हो गई. ये घटना जैलनकासा पहाड़ी के पास उस समय हुई जब ग्रामीण लकड़ी इकट्ठा करने गए थे. तभी जंगली भालू ने उन पर हमला कर दिया. हमले में 45 वर्षीय शख्स की मौके पर मौत हो गई. जबकि उसका बेटा बुरी तरह घायल हो गया. जब टीम शव को बरामद करने पहुंची, तो भालू ने फिर से हमला कर दिया. जिसमें एक और जान चली गई, जबकि एक डिप्टी रेंजर घायल हो गया. हमले की फुटेज भी सामने आई है. देखें वीडियो.