मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के आष्टा में, 13 दिसंबर की सुबह बिज़नेसमैन मनोज परमार और उनकी पत्नी ने अपनी जान दे दी. जान देने के पीछे की वजह बीजेपी को बताया गया है. जिसके बाद से ये घटना अब राजनीतिक विवाद का केंद्र बन गई है. दरअसल, बिजनेसमैन मनोज परमार और उनकी पत्नी नेहा 12 दिसंबर को अपने तीन बच्चों के साथ सुजनेर के एक मंदिर गए थे और देर रात घर लौटे. इसके बाद बच्चे सोने चले गए. अगली सुबह जब पति-पत्नी नहीं जागे, तो बड़े बेटे ने जाकर देखा तो पाया कि दोनों ने अपनी जान दे दी है. सुबह करीब 8:30 बजे सूचना मिलने पर पुलिस उनके घर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पूरी ख़बर जानने लिए वीडियो देखिए.