बिहार के समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना में बतौर SI मोहम्मद बेलाल खान तैनाती है. इन्हीं दारोगा बेलाल खान का एक महिला के साथ अश्लील हरकत का वीडियो वायरल हो रहा है. रिपोर्ट बताती है कि आरोपी दारोगा बेलाल खान ने पीड़िता से कहा कि अगर जेल नहीं जाना चाहती हो तो मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाओ. घटना के सामने आते ही उच्च अधिकारियों ने आरोपी एसआई बलाल खान (Mohammad Belal Khan) पर एक्शन लेते हुए सस्पेंड किया. क्या है पूरा मामला देखिए पूरा वीडियो.