बिहार के भागलपुर में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के दो भांजो ने एक-दूसरे पर गोली चला दी (Nityanand Rai Nephew Murder). जिसमें विश्वजीत यादव की मौत हो गई, जबकि जयजीत यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. इस दौरान नित्यानंद राय की बहन को भी गोली लगी है. पुलिस के मुताबिक, नल को लेकर हुए विवाद में गोलीबारी की गई. क्या है पूरा मामला? जानने के लिए पूरा वीडियो देखिए.