The Lallantop
Logo

ED को IAS Sanjeev Hans के पास से क्या-क्या मिला है?

ED ने IAS Sanjeev Hans के खिलाफ एक्शन लिया है.

बिहार के जाने-माने आई ए एस अधिकारी संजीव हंस जिनपर भ्रष्टाचार के आरोप हैं, अब और भी मुश्किल में घिरते नज़र आ रहे हैं. प्रवर्तन निदेशालय ने उनके खिलाफ एक्शन लिया है. ईडी के पटना ऑफिस ने PMLA एक्ट के तहत उनके कई असेट्स को सीज़ क्र दिया है. क्या है पूरी कहानी, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो