Pakistan के बलूचिस्तान प्रांत में एक भीड़भाड़ वाले रेलवे स्टेशन पर एक विस्फोट हुआ है. इस विस्फोट में कम से कम 25 लोगों के मारे जाने और 40 लोगों के घायल होने की खबर है. ये विस्फोट बलूचिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर हुआ. मृतकों में 14 सैनिक भी बताए जा रहे हैं. क्वेटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) ऑपरेशन्स मुहम्मद बलूच ने कहा कि शुरुआती जांच सुसाइड बॉम्बिंग का संकेत करती है. विस्फोट रेलवे स्टेशन के बुकिंग ऑफिस में हुआ. विस्फोट से प्लेटफॉर्म की छत को भी नुकसान पहुंचा है और इसकी आवाज़ शहर के कई इलाकों में दूर-दूर तक सुनी गई. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.