The Lallantop
Logo

Bareilly: 'अल्लाह' मंदिर पर किसने लिखा, दरगाह जाने वालों की पिटाई, किसकी है यह साजिश?

नए साल के जश्न के बीच बरेली शहर में दुर्गा मंदिर की दीवार पर 'अल्लाह' और '786' लिख दिया.

उत्तर प्रदेश के बरेली में नए साल के मौके पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई. घनी आबादी वाले इलाके में अज्ञात लोगों ने दुर्गा मंदिर (Bareilly mandir) की दीवार पर 'अल्लाह' और '786' लिख दिया. इतना ही नहीं, दरगाह जाने वालों की पिटाई की गई. सांप्रदायिक दंगों को भड़काने वाले ये दोनों ही मामले एक ही शहर में हुए. यह महज संयोग है या किसी की साजिश? पूरा मामला जानने के लिए वीडियो देखें.