The Lallantop
Logo

पहले मॉब लिंचिंग हुई, फिर केस; अब तीन साल बाद बरी हुआ चूड़ीवाला Tasleem

तस्लीम पर ही एक क्रॉस FIR दर्ज करा दी गई थी.

22 अगस्त 2022 को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ. ये वीडियो चूड़ी बेचने वाले Tasleem Ali का था. Tasleem को एक उन्मादी भीड़ पीट रही थी. तस्लीम ने इस मामले में उन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई जिन्होंने उसे मारा था. पर तस्लीम पर ही एक क्रॉस FIR दर्ज करा दी गई. अब 3 साल बाद तस्लीम को कोर्ट ने बरी कर दिया है. क्या है पूरी कहानी, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.