The Lallantop
Logo

औरंगजेब की कब्र वहां नहीं जहां मौत हुई, कौन कर रहा पहरेदारी?

देश भर में चर्चा के बाद हमने जाना कि औरंगजेब का मकबरा कहां है. इस दौरान पता चला कि औरंगजेब का मकबरा न तो दिल्ली में है जो राजधानी थी और न ही उस जगह पर जहाँ मृत्यु हुई थी.

महाराष्ट्र के नागपुर में 17 मार्च को हिंसा हुई. और शुरुआत हुई औरंगजेब की कब्र को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन से. इस प्रदर्शन के दौरान घास फूस की एक नकली कब्र बनाकर उसे आग लगाया गया. और यहीं से फैली अफवाह. इसके बाद नागपुर के महाल और हंसपुरी इलाके में माहौल बिगड़ गया. देश भर में चर्चा के बाद हमने जाना कि औरंगजेब का मकबरा कहां है. इस दौरान पता चला कि औरंगजेब का मकबरा न तो दिल्ली में है जो राजधानी थी और न ही उस जगह पर जहाँ उसकी मृत्यु हुई थी. बादशाह औरंगजेब के साधारण मकबरे के पीछे की कहानी जानने के लिए यह वीडियो देखें.