हालही में बलात्कारी आसाराम बापू पर एक डॉक्यूमेंट्री (Asaram Documentary Controversy) रिलीज हुई है. ‘कल्ट ऑफ फियर: आसाराम बापू’ नाम की ये डॉक्यमेंट्री ओटीटी प्लेटफॉर्म डिस्कवरी प्लस पर रिलीज हुई. लेकिन रिलीज के बाद से इस प्लेटफॉर्म ने आरोप लगाया है कि उनके कर्मचारियों को धमकियां दी जा रही हैं. सोशल मीडिया पर नफरत भरे कॉमेंट्स भेजे जा रहे हैं. इस मामले को लेकिर प्लेटफॉर्म ने कोर्ट के रुख किया. कोर्ट की सुनवाई में क्या बताया गया? कोर्ट ने क्या आदेश दिया? देखिए पूरा वीडियो.
आसाराम पर डॉक्यूमेंट्री रिलीज के बाद से डिस्कवरी चैनल को मिल रही धमकियां, कोर्ट ने ये कह दिया
Discovery Plus ने कहा कि Asaram पर Documentary रिलीज होने के बाद से ही उनके मुंबई वाले ऑफिस के बाहर भीड़ जमा होने लगी. भीड़ ने खूब हंगामा किया. पुलिस ने भीड़ पर काबू तो पा लिया लेकिन किसी पर कोई कार्रवाई नहीं की.