The Lallantop
Logo

अरविंद केजरीवाल बोले- 'पटाखों से प्रदूषण होता है, इसमें कोई हिंदू मुसलमान की बात नहीं

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि प्रदूषण के मद्देनजर हमें पटाखों के बदले दीये जलाना चाहिए. क्योंकि यह लाइट्स का त्यौहार है.

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात की. इस दौरान जब उनसे पटाखा बैन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह तो सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि पटाखे न जलाएं. ऐसा करके हम अपने ऊपर ही एहसान कर रहे हैं. इसमें हिंदू मूसलमान जैसी कोई बात नहीं है. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि प्रदूषण के मद्देनजर हमें पटाखों के बदले दीये जलाना चाहिए. यह लाइट्स का त्यौहार है. दीये और मोमबत्ती जलाकर त्योहार मनाएं न कि पटाखे जलाएं. देखें वीडियो.