4 दिसंबर को अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग पर हुई भगदड़ में हुई एक महिला की मौत हो गई थी. तब से लेकर अब तक, इसके इर्द-गिर्द बवाल थमता नहीं आ रहा है. इस मामले पर ताज़ा अपडेट ये है कि अल्लू के जुबली हिल्स स्थित घर के बाहर तोड़फोड़ की गई है. आज तक पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक, उस्मानिया यूनिवर्सिटी ज्वाइंट एक्शन कमेटी के सदस्यों ने 22 दिसंबर की शाम, अल्लू अर्जुन के घर पर विरोध प्रदर्शन किया और घर के बाहर रखे गमलों को तोड़ दिया. जेएसी से प्रदर्शनकारियों की मांग है कि अल्लू अर्जुन महिला के परिवार को 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि दें और परिवार को हर संभव मदद प्रदान करें. देखें वीडियो.