Ajmer Sharif Dargah और Sambhal Mosque पर विवाद के बाद अब एक और मस्जिद के नीचे मंदिर होने का दावा किया गया है. इस मस्जिद का नाम ‘अढ़ाई दिन का झोपड़ा’ है. अजमेर के डिप्टी मेयर नीरज जैन ने दावा किया है कि ये मस्जिद एक मंदिर के ऊपर बनी है और इसका सर्वे होना चाहिए. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.
Ajmer Sharif दरगाह, Sambhal मस्जिद के बाद 'अढ़ाई दिन का झोपड़ा' पर विवाद, नीचे मंदिर होने का दावा
अजमेर के डिप्टी मेयर नीरज जैन ने दावा किया है कि ‘अढ़ाई दिन का झोपड़ा’ एक मंदिर के ऊपर है और इसका सर्वे होना चाहिए.