The Lallantop
Logo

कन्नौज रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के ज़िम्मेदारों पर क्या एक्शन होगा? मंत्री असीम अरुण ने क्या कहा?

कन्नौज रेलवे स्टेशन की दूसरी मंजिल पर निर्माणाधीन छत अचानक से गिर गई. इस हादसे में काम कर रहे कई मजदूर दब गए.

कन्नौज रेलवे स्टेशन पर शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया है. रेलवे स्टेशन की दूसरी मंजिल पर निर्माणाधीन छत अचानक से गिर गई. हादसे में काम कर रहे कई मजदूर दब गए. मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीमों ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया. मलबे से अब तक 12 मजदूरों को निकाला गया है. जबकि अभी भी कई मजदूर दबे हुए हैं. रेलवे स्टेशन की दूसरी मंजिल की छत डाली जा रही थी. इसके लिए बिल्डिंग में कई मजदूर काम कर रहे थे. इसी दौरान अचानक लेंटर गिर गया. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और राहत-बचाव टीम मौके पर पहुंच गई हैं. देखें वीडियो.