सुरक्षाबलों ने छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में दो अलग-अलग ऑपरेशनों में 30 माओवादियों के मारे जाने का दावा किया है. पुलिस के मुताबिक, बीजापुर जिले में 26 माओवादी मारे गए, जबकि सुरक्षाबलों ने कांकेर जिले में 4 माओवादियों को मार गिराने का दावा किया. सुरक्षाबलों को गुरुवार सुबह कांकेर-नारायणपुर सरहदी क्षेत्र में माओवादियों के होने की सूचना मिली थी. इसके बाद टीम सर्च ऑपरेशन के लिए रवाना हो गई. सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई. मौके से सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है. इस कार्रवाई पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सुरक्षा बलों ने नक्सल मुक्त भारत की ओर एक और बड़ी सफलता हासिल की है. पूरी ख़बर जानने के लिए देखें वीडियो.