पूर्व क्रिकेटर युसूफ पठान को अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है (Yusuf Pathan Instagram Post). जिसमें वो आराम करते हुए और चाय का आनंद लेते नज़र आ रहे हैं. युसूफ मुर्शिदाबाद ज़िले के तीन संसदीय क्षेत्रों में से एक बहरामपुर से लोकसभा सांसद हैं. वही मुर्शिदाबाद (Murshidabad Violence), जहां बीते दिनों वक्फ एक्ट (Waqf Act) के ख़िलाफ़ चल रहे विरोध प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया.
बंगाल में हिंसा के बीच यूसुफ पठान ने 'बढ़िया चाय' वाली फोटो शेयर की, BJP ने घेर लिया
Yusuf Pathan Good Chai Post Row: हालांकि, हिंसा प्रभावित ज़्यादातर क्षेत्र युसूफ़ पठान के निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा नहीं हैं. लेकिन इलाक़ा आसपास का ही है. ऐसे में उनकी इंस्टा पोस्ट की ‘टाइमिंग’ को लेकर सवाल उठ रहे हैं.

मुर्शिदाबाद हिंसा में पिता-पुत्र समेत अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 138 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. 12 अप्रैल को कलकत्ता हाई कोर्ट ने केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश दिया था. इसके बाद से BSF ने राज्य पुलिस की मदद के लिए पांच कंपनियां तैनात की हैं. ऐसे में हालात थोड़े शांत हुए हैं.
हालांकि, हिंसा प्रभावित ज़्यादातर क्षेत्र युसूफ़ पठान के निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा नहीं हैं. लेकिन इलाक़ा आसपास का ही है. ऐसे में उनकी इंस्टा पोस्ट की टाइमिंग को लेकर सवाल उठ रहे हैं. सवाल उठाने वालों में BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला भी शामिल हैं.
युसूफ पठान ने चाय पीते हुए इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर कीं. इसमें उन्होंने लिखा,
आरामदायक दोपहर, अच्छी चाय और शांत वातावरण. बस इस पल का आनंद ले रहा हूं.
शहजाद पूनावाल ने मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार पर निशाना साधा. इसमें उन्होंने युसूफ के इस पोस्ट का भी ज़िक्र किया. लिखा,
बंगाल जल रहा है. हाईकोर्ट ने कहा- वो ‘आंखें बंद करके नहीं बैठ सकता’ और केंद्रीय बलों को तैनात कर दिया. ममता बनर्जी ऐसी राज्य प्रोटेक्टेड हिंसा को बढ़ावा दे रही हैं और पुलिस चुप है. इस बीच, सांसद यूसुफ पठान चाय की चुस्की लेते हुए उस पल का आनंद ले रहे हैं, जब हिंदुओं का कत्लेआम हो रहा है. ये TMC है.
हालांकि, इन आरोपों पर युसूफ पठान की तरफ़ से कोई जवाब नहीं आया है.
ये भी पढ़ें- IPL के कॉमेंट्री पैनल से इसलिए हटाए गए इरफान पठान!
बताते चलें, मुर्शिदाबाद ज़िले में तीन लोकसभा क्षेत्र आते हैं. मालदा दक्षिण, बहरामपुर और जंगीपुर. कांग्रेस के ईशा खान चौधरी मालदा दक्षिण से सांसद हैं. जबकि तृणमूल के खलीलुर रहमान जंगीपुर का प्रतिनिधित्व करते हैं. बहरामपुर से युसूफ़ पठान सांसद हैं.
मुर्शिदाबाद ज़िले के सुती, धुलिया, समशेरगंज और कुछ अन्य इलाक़ों से हिंसा की खबरें आई हैं. इन तीन इलाक़ों में से समसेरगंज और धुलिया मालदा दक्षिण लोकसभा क्षेत्र में हैं और सुती जंगीपुर क्षेत्र में. ये इलाके युसूफ पठान के निर्वाचन क्षेत्र से लगभग 80 किलोमीटर दूर मौजूद हैं.
साल 2024 के आम चुनाव में युसूफ पठान ने पांच बार के सांसद अधीर रंजन चौधरी को हराया था. जिसे कांग्रेस का गढ़ माना जाता था.
वीडियो: मुर्शिदाबाद ब्लास्ट में ममता बनर्जी के मंत्री ज़ाकिर हुसैन घायल