The Lallantop

ट्रेन से जा रहे यूपी सरकार के मंत्री का फोन चोरी, पुलिस ने 4 टीमें बना तुरंत धर लिया चोर

मोबाइल चोरी की जानकारी मिलते ही RPF और GRP को अर्लट कर दिया गया. चार टीमों को इस मामले की जांच में लगाया गया था. चोर के पास से मंत्री के फोन के अलावा दो और फोन भी मिले हैं.

post-main-image
योगी सरकार के मंत्री अरुण कुमार. (फाइल फोटो: फेसबुक)
author-image
कृष्ण गोपाल राज

एक रेल यात्रा के दौरान, उत्तर प्रदेश सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री अरुण कुमार का मोबाइल चोरी (Yogi Minister Mobile Stolen) हो गया. राज्यमंत्री बरेली से लखनऊ जा रहे थे और A1 कोच में सफर कर रहे थे. रेलवे पुलिस को मोबाइल चोरी की जानकारी दी गई. इसके बाद आरोपी को ट्रेन में ही पकड़ लिया गया. पुलिस ने उसको जेल भेज दिया है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी के पास से मंत्री के मोबाइल के अलावा दो और फोन भी बरामद हुए हैं. रिपोर्ट है कि चोरी की जानकारी मिलते ही RPF और GRP को अर्लट कर दिया गया. 4 टीमों को इस मामले की जांच में लगाया गया था. पुलिस ने शाहजहांपुर और लखनऊ के बीच आरोपी को हिरासत में लिया.

आरोपी की पहचान नैनीताल के वनभुलपुरा क्षेत्र के गोजाजाली के रहने वाले साहिल के रूप में हुई है. शाहजहांपुर GRP थाने में ये मामला दर्ज हुआ है. मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया और फिर जेल भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें: ऑटो चोरी करके भाग रहा था चोर, ऐसा हादसा हुआ कि ये उसकी आखिरी चोरी साबित हुई

CM Yogi के एडवाइजर की मां का पर्स चोरी

इससे पहले 16 जनवरी को UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एडवाइजर अवनीश अवस्थी की मां का पर्स चोरी हो गया था. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, किसी अज्ञात व्यक्ति ने लखनऊ से पर्स चुरा लिया था. 21 जनवरी में महानगर पुलिस स्टेशन में इस मामले को दर्ज किया गया.

पीड़िता ऊषा अवस्थी, गोमतीनगर के विजय खंड की रहने वाली हैं. उन्होंने बताया कि वो किसी काम से पुलिस लाइन गई थीं. इसी दौरान किसी ने उनका पर्स चुराया. उनके पर्स में 10 हजार रुपये, एक ATM कार्ड और घर की चाबियां थीं. कुछ देर बाद उनके मोबाइल पर बैंक से कुछ मैसेज आए, जिससे पता चला कि उनके खाते से दस-दस हजार रुपये करके पूरे एक लाख रुपये निकाले गए. उन्होंने तुरंत बैंक में अपनी शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद उनके कार्ड को ब्लॉक कर दिया गया.

वीडियो: सोशल लिस्ट : CISF ने पोल खोली, डॉक्टर ने एयरपोर्ट पर वॉच चोरी का लगाया आरोप, फिर गायब क्यों हुए?