दुनिया की सबसे बुज़ुर्ग ज्ञात महिला टॉमिको इटूका (Tomiko Itooka) का निधन हो गया है. जापान की रहने वाली टॉमिको का नाम गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में सबसे उम्रदराज इंसान के रूप में दर्ज है. उनका जन्म 23 मई 1908 को हुआ था यानी प्रथम विश्व युद्ध शुरू होने से भी 6 साल पहले. पिछले साल जब 117 साल की मारिया ब्रान्यास का निधन हुआ, उसके बाद टॉमिको का नाम दुनिया की सबसे बुज़ुर्ग इंसान के रूप में दर्ज किया गया.
दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला का 116 साल की उम्र में निधन, फर्स्ट वर्ल्ड वॉर से भी पहले हुआ था जन्म
Worlds oldest person dies: टॉमिको इटूका (Tomiko Itooka) के निधन के बाद अब विश्व की सबसे बुज़ुर्ग महिला 116 साल की इनाह कैनाबारो लुकास हैं.

टॉमिको जापान के ह्योगो प्रान्त के आशिया शहर में स्थित एक केयर होम में रहती थीं, जो बुज़ुर्गों की देखभाल करता है. इस केयर होम के एक अधिकारी योशित्सुगु नागाटा ने टॉमिको के निधन की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि 29 दिसंबर को उनका निधन हो गया. हालांकि, ख़बर अब सामने आई है. बीबीसी की ख़बर के मुताबिक़, आशिया शहर के मेयर रयोसुके ताकाशिमा ने टॉमिको इटूका के निधन के बाद एक बयान जारी किया. इस बयान में उन्होंने बताया कि इटूका ने अपने लंबे जीवन के ज़रिए हमें साहस और आशा दी है.
‘वृद्धों के सम्मान दिवस’ (15 सितंबर) पर उन्हें आधिकारिक गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड (GWR) सर्टिफ़िकेट दिया गया था. जापान में ये दिवस देश के बुज़ुर्ग नागरिकों के सम्मान में हर साल मनाया जाता है और इस दिन जापान में सरकारी छुट्टी होती है.
ये भी पढ़ें - सबसे बुजुर्ग ‘आदमी’ अब तक कैसे जीवित?
कौन थीं टॉमिको इटूका?जब पिछले साल उन्हें बताया गया कि वो विश्व सुपरसेंटेनेरियन रैंकिंग में शीर्ष पर हैं, तो उन्होंने बस इतना ही कहा- ‘धन्यवाद.’ वो केले और कैल्पिस नाम के दही की स्वाद वाली पीने की चीज़ के लिए प्रेम के बारे में बताती थीं. 2024 में उनका जन्म दिन धूमधाम से मनाया गया. उन्हें ख़ूब फूल, केक और कार्ड मिले, जिनसे वो ख़ुश दिखीं. 1908 में जन्मीं अपने स्कूल में वॉलीबॉल खिलाड़ी और एक उत्साही पर्वतारोही थीं.
ब्रिटिश अख़बार गार्जियन की ख़बर के मुताबिक़, वो 3,067 मीटर (10,062 फीट) ऊंचे माउंट ओनटेक पर दो बार चढ़ाई कर चुकी थीं. 20 साल की उम्र में उनकी शादी हो गई. दूसरे विश्व युद्ध के दौरान उन्होंने अपने पति की कपड़ा फैक्ट्री का दफ़्तर संभाला था. 1979 में अपने पति की मौत के बाद टॉमिको इटूका नारा शहर में अकेली रहती थीं. उनके परिवार में एक बेटा, एक बेटी और पांच पोते-पोतियां हैं.
बताते चलें, जेरोन्टोलॉजी रिसर्च ग्रुप की रिपोर्ट बताती है कि अब विश्व की सबसे बुज़ुर्ग महिला 116 साल की इनाह कैनाबारो लुकास हैं. इनाह एक ब्राजीलियाई नन हैं, जिनका जन्म इटूका के 16 दिन बाद हुआ था.
वीडियो: दुनिया की सबसे उम्रदराज क्रिकेटर एलीन एश का निधन