The Lallantop

गैंगस्टर आनंदपाल के जिस घर में होता था 'टॉर्चर', उसी की जमीन पर बना कॉलेज

लाडनूं तहसील से 3 किलोमीटर दूर स्थित गांव सांवराद में गैंगस्टर आनंदपाल का फार्म हाउस था. इसे ‘टॉर्चर हाउस’ के नाम से भी जाना जाता था. कहा जाता है कि यहां लोगों को यातनाएं दी जाती थीं. अब PWD ने यहां कन्या महाविद्यालय बनाया है.

post-main-image
कॉलेज में प्रिंसिपल और एक अंग्रेजी के लेक्चरर के अलावा विद्या संबल योजना के तहत 4 अन्य फैकल्टी कार्यरत हैं. (फोटो- X)

राजस्थान के नागौर जिले की लाडनूं तहसील का एक छोटा सा गांव- सांवराद. जहां लूट, वसूली, मर्डर और गैंगवार के करीब 24 मामलों में शामिल गैंगस्टर आनंदपाल रहा करता था. जून 2017 में आनंदपाल एनकाउंटर में मार गिराया गया था. उसके बाद राज्य सरकार ने उसके बंगले सहित लगभग 8 बीघा जमीन कुर्क कर ली थी. अब इस जमीन पर सरकार ने कन्या महाविद्यालय बनाया है. जहां इसी महीने से पढ़ाई शुरू होने जा रही है.

लाडनूं तहसील से 3 किलोमीटर दूर स्थित गांव में गैंगस्टर आनंदपाल का फार्म हाउस बना था. इसे ‘टॉर्चर हाउस’ के नाम से भी जाना जाता था. ऐसा कहा जाता है कि यहां लोगों को यातनाएं दी जाती थीं. शहर से दूर स्थित ये घर आनंदपाल के लिए किसी बंकर से कम नहीं था. जब कभी उसे मुठभेड़ या किसी और तरह का खतरा होता था तो वो यहीं छिप जाया करता था. पर इस जगह की सूरत अब बदल गई है. राज्य सरकार ने इस जमीन पर एक कन्या महाविद्यालय बनाया है.

इसी महीने क्लास शुरू होंगी

दैनिक भास्कर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक PWD ने आनंदपाल के बंगले वाली 8 बीघा जमीन पर लगभग 4 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से एक कन्या महाविद्यालय बनाया है. ये कॉलेज इसी 2 दिसंबर को प्रशासन के हवाले कर दिया गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि इसके लोकार्पण के साथ इसी महीने यहां पर क्लासेज लगनी भी शुरू हो जाएंगी. कॉलेज आनंदपाल के टॉर्चर हाउस से मात्र 50-60 मीटर की दूरी पर ही बनाया गया है.

दूसरी जगह चल रहा था कॉलेज

रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में ये कॉलेज एक सरकारी स्कूल की बिल्डिंग में चलाया जा रहा है. इसमें सिर्फ आर्ट्स स्ट्रीम की पढ़ाई होती है. फिलहाल कुल 251 छात्राएं यहां पढ़ती हैं. कॉलेज में प्रिंसिपल और एक अंग्रेजी के लेक्चरर के अलावा विद्या संबल योजना के तहत 4 अन्य फैकल्टी कार्यरत हैं. कॉलेज प्रिंसिपल गजादान चारण ने दैनिक भास्कर को बताया कि उच्चाधिकारियों को 3 दिसंबर को पत्र लिखा गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि दिसंबर में ही सीएम भजनलाल शर्मा कॉलेज का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. उन्होेंने बताया कि छात्राएं भी कॉलेज की अपनी बिल्डिंग में जाकर पढ़ने को लेकर उत्साहित हैं. नई बिल्डिंग में 7 कमरे और 8 हॉल हैं.

उधर डीडवाना कुचामन एसपी हनुमान प्रसाद मीणा ने कहा है कि पुलिस प्रशासन एक महीने से मॉनिटरिंग कर रही है. बच्चियों की सुरक्षा को लेकर कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी. छात्राएं बिना किसी डर के नए कॉलेज में पढ़ाई कर सकती हैं.

वीडियो: आनंदपाल सिंह एनकाउंटर मामले में बड़े पुलिस अधिकारियों पर चलेगा हत्या का मुकदमा