एक महिला के घर इलेक्ट्रिक सामान भेजा गया, लेकिन जब पार्सल आया तो उसमें किसी व्यक्ति का कटा शरीर निकला (Woman Opens Parcel Finds Human Remains). ये घटना आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले की है. यहां के येंडागांडी गांव में एक महिला को उसके घर के लिए ऑर्डर किए गए इलेक्ट्रिकल सामान की जगह पार्सल में इंसानी शरीर का हिस्सा मिला. महिला ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.
नए मकान के लिए संगठन से लाइट-पंखा मांगा था, पार्सल खोला तो कटी हुई लाश निकली
जिस पार्सल में घर के लिए इलेक्ट्रिक सामान आना था, उसमें कटी लाश आई. लाश के साथ एक पत्र भी आया जिसमें 1 करोड़ 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है. किसने भेजा था ये पार्सल? पुलिस ने इस मामले में क्या बताया है?
इंडिया टुडे से जुड़ीं अपूर्वा जयचंद्रन की एक रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना सगी तुलसी नाम की महिला के साथ हुई है. तुलसी काफी समय से अपना घर बनवा रही हैं, लेकिन पैसे की कमी के चलते उन्होंने अपने घर के निर्माण के लिए आंध्र प्रदेश के ‘क्षत्रिय सेवा समिति’ नाम के संगठन से वित्तीय सहायता मांगी थी. इस संगठन ने पहले भी एक बार सगी तुलसी की मदद की थी और उनके घर में लगाने के लिए टाइल्स भिजवाए थे. इस बार तुलसी को मदद मांगने के बाद बताया गया था कि संगठन की ओर से उन्हें घर में लगाने के लिए इलेक्ट्रिक फैन, लाइट और स्विच भेजे जाएंगे. इसके कुछ रोज बाद तुलसी के घर पर एक पार्सल आया. जब उन्होंने उसे खोला तो उसमें इलेक्ट्रिकल सामान की जगह एक इंसानी धड़ और धमकी भरी चिट्ठी मिली.
पुलिस के मुताबिक इस चिट्ठी में 1 करोड़ 30 लाख रुपये की डिमांड भी की गई है और रकम नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई है. घटना के बाद सगी तुलसी के परिवार ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है.
पश्चिम गोदावरी जिले के एसपी नईम अस्मी ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की. पुलिस के मुताबिक पार्सल में जिस व्यक्ति का धड़ मिला है, उस व्यक्ति की उम्र तकरीबन 45 साल के आसपास रही होगी. पश्चिम गोदावरी जिले की पुलिस अब मृतक की पहचान करने के लिए और हत्यारों का पता लगाने के लिए जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक इस मामले में अब वो 'क्षत्रिय सेवा समिति' से जुड़े लोगों से पूछताछ करेगी.
वीडियो: Gorakhpur: मां को मारा, फिर 6 दिनों तक लाश के साथ रहा