The Lallantop

"अपने कपड़े उतारो" आयुर्वेदिक मसाज सेंटर पर महिला से कहा, पुलिस ने तीन को दबोचा

Pune News: मामला फरवरी का है. 40 वर्षीय महिला ने तब सहकारनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप है कि आरोपी रोहित वाघमारे सेशन के दौरान अपनी शर्ट की जेब में मोबाइल रखकर रिकॉर्डिंग कर रहा था. इसके बाद, आरोपी ने कथित तौर पर महिला पर टॉप उतारने का दबाव बनाया.

Advertisement
post-main-image
पैसे ऐंठने की भी थी कोशिश. (AI Image)

महाराष्ट्र के पुणे में एक आयुर्वेदिक मसाज सेंटर चलाने वाली महिला से अश्लीलता का मामला सामने आया है आरोप है कि महिला को कथित तौर पर धमकाया गया और उससे जबरन पैसे ऐंठने की कोशिश की गई आरोपी ने खुद को एक राजनीतिक पार्टी का नेता बताया था और डिमांड पूरी नहीं करने पर सेंटर बंद करने की धमकी दी थी पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान में ट्रेन हाइजैक करने वाले BLA ने 30 से अधिक आर्मी जवानों को मार डाला

आजतक की ख़बर के मुताबिक, मामला फरवरी का है 40 वर्षीय महिला ने तब सहकारनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी आरोपी रोहित वाघमारे अपने दोस्त के साथ मसाज सेंटर गया था आरोप है कि सेशन के दौरान उसने अपनी शर्ट की जेब में मोबाइल रखकर रिकॉर्डिंग की इसके बाद, आरोपी ने कथित तौर पर महिला पर टॉप उतारने का दबाव बनाया

Advertisement

ये भी पढ़ेंः साथ आए Airtel-Starlink, शहर-गांव छोड़ो हिमालय की कंदराओं में भी मिलेगा सुपरफास्ट इंटरनेट

जब महिला ने विरोध किया, तो आरोपी ने सेंटर बंद कराने की धमकी दी कुछ देर बाद, आरोपी ने अपने साथियों को बुलाया और महिला से कथित तौर पर 20,000 रुपये की मांग की आरोपी ने महिला को धमकी दी कि अगर उसने पैसे नहीं दिए, तो वे उसका वीडियो लीक कर देंगे जब महिला ने कहा कि उसके पास पैसे नहीं हैं, तो आरोपियों ने काउंटर में रखे 800 रुपये जबरन लूट लिए और फरार हो गए

ये भी पढ़ेंः महू हिंसा के मस्जिद वाले वीडियो में क्या दिखा? पुलिस क्या बता रही?

Advertisement

महिला ने इसकी शिकायत पुलिस में की शिकायत दर्ज होने के बाद, पुलिस ने जांच शुरू की पुलिस ने रोहित गुरुदत्त वाघमारे, शुभम चांगदेव घनवटे और राहुल ज्ञानेश्वर वाघमारे को गिरफ्तार किया बताया गया है कि आरोपियों में से एक पत्रकार है, जिसका अपना यूट्यूब चैनल और अख़बार है फिलहाल, अदालत ने आरोपियों को 12 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है

वीडियो: सोशल मीडिया : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्केच लेकर पहुंचा फैन, मीम बनाने वालों के निशाने पर कैसे आया?

Advertisement