The Lallantop

चलती ट्रेन से लटककर रील बना रही थी महिला, पेड़ की टहनियों से टकराई, फिर...

Viral Video में एक चीनी महिला का ट्रेन में स्टंट करते हुए वीडियो सामने आया है. क्लिप में महिला रेलिंग को पकड़कर रील बनवा रही होती है. तभी उसका सिर पेड़ की टहनियों से टकरा जाता है.

post-main-image
चलती ट्रेन में रील बना रही थी महिला

शॉर्ट वीडियो बनाकर फेमस होने का चलन आज काफी बढ़ रहा है. किसी व्यक्ति की एक वीडियो अगर वायरल हो जाए तो उसके फॉलोअर्स में भी इजाफा होता है. फॉलोअर्स के बढ़ने के साथ ही कई ब्रांड्स भी अपने प्रोडक्ट्स को प्रमोट करने के लिए यूजर को कॉन्टैक्ट करते हैं. यही कारण है कि आजकल सोशल मीडिया पर फेमस होने की होड़ मची रहती है.

सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए कई बार लोग खतरनाक स्टंट भी कर जाते हैं. ऐस स्टंट कर वो अपनी जान तो जोखिम में डालते ही हैं, साथ ही अन्य लोगों के लिए भी खतरा बन जाते हैं. एक्स पर वायरल हो रही क्लिप में एक महिला को चलती ट्रेन में स्टंट करते हुए देखा जा सकता है. लेकिन आगे महिला के साथ जो होता है, वह बहुत भयावह है.

चलती ट्रेन में स्टंट कर रही थी महिला

वायरल वीडियो में एक महिला को सफेद रंग की ड्रेस पहने हुए देखा जा सकता है. ट्रेन तेज रफ्तार से चल रही है. महिला ट्रेन की रेलिंग पकड़कर रील बनवा रही है. उसका आधा शरीर बाहर की ओर लटका हुआ है. तभी आगे पेड़ की टहनियां आ जाती है और महिला का सिर उनसे टकरा जाता है. जिससे उसका बैलेंस बिगड़ जाता है और वह नीचे गिर जाती है.

महिला के गिरने के साथ ही वीडियो बना रहा शख्स भी हड़बड़ाकर ट्रेन को रुकवाने के लिए चिल्लाने के लिए कहता है. ये वीडियो श्रीलंका का बताया जा रहा है, जहां चीनी महिला पर्यटक अपनी वीडियो बनवा रही थी.

बच गई महिला की जान

'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रेन जब स्टेशन पर रुकी तो महिला के साथी उसे ढूंढने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे. दरअसल, गिरने के बाद महिला झाड़ियों के बीच फंस गई थी. इस कारण उसे ज्यादा चोट नहीं आई. लेकिन हाथ और पैरों पर चोट के निशान थे.

एक्स पर वीडियो को @dailysherlock0 नामक यूजर ने शेयर किया है. 34 सेकंड की इस वीडियो को देख लोग प्रतिक्रियाएं देते हुए गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.

The Lallantop: Image Not Available
फोटो-एक्स


राम नाम के एक यूजर ने लिखा,


कोई इतना बेवकूफ कैसे हो सकता है.


एक यूजर ने लिखा कि वह काफी खुशकिस्मत है कि उसकी जान बच गई.’

वीडियो: ट्रेन के टॉयलेट के में सफर कर रहे लोग, रेल में बैठे लोगों की हालत देखकर दिल दुखेगा!