उत्तराखंड के उत्तरकाशी में मणिकर्णिका घाट पर एक दुखद घटना घटी है. यहां एक महिला (Women Drowned in Uttarkashi Making Reels) कथित तौर पर रील बनाते समय गंगा नदी में डूब गई. इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी वायरल है. पोस्ट के अनुसार, स्थानीय पुलिस ने अभी तक महिला का शव बरामद नहीं कर सकी है.
बच्चा चीखता रहा 'मम्मी मम्मी', रील बनाते समय गंगा में बह गई महिला
Uttarakhand के Uttarkashi स्थित गंगा घाट पर महिला रील बना रही थी. लेकिन वीडियो देखकर लगता है कि उसे तैरना नहीं आता था.

एक्स पर पोस्ट किए गए वीडियो में दिख रहा है कि महिला तेज बहाव के बावजूद नदी में उतर रही है. अगले ही पल उसका संतुलन बिगड़ता है और वह पानी की तेज धारा में बह जाती है. वीडियो के बैकग्राउंड में एक बच्चे की चीख भी सुनाई दे रही है, ‘मम्मी, मम्मी’. कहा जा रहा है कि यह महिला के बच्चे की आवाज है जो किनारे पर खड़ा है.
वीडियो पर कई तरह के रिएक्शन भी आ रहे हैं. रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने लिखा
मम्मी की चीख सुनकर मेरा दिल टूट गया. फर्स्ट ऐड ट्रेनिंग, फायर ट्रेनिंग आदि की तरह, खतरनाक खतरनाक जगहों पर रील बनाने के इस चलन को देखते हुए सभी लोगों के लिए अलग से प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए.
एक और यूजर ने लिखा
ऐसी जगहों पर जाएं तो ये ध्यान रखें कि खतरनाक किनारों से बचें.
रील बनाते समय हादसा होने का ये पहला वाकया नहीं है. इससे पहले भी जुलाई 2024 में आनवी कामदार नाम की लड़की, जो कि एक मशहूर ट्रेवल इंफ्लुएंसर थी, उसके साथ भी कुछ ऐसा ही हादसा हुआ था. आनवी महाराष्ट्र के कुंभे वाटरफॉल में रील बनाने के दौरान लगभग 350 फीट गहरी खाई में जा गिरी. 6 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद उसे ढूंढा जा सका. तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
(यह भी पढ़ें: अब दौड़ेंगे स्पर्म: 'थ्री इडियट्स' का सीन अब बनेगा रियलिटी! IPL जैसी टेक्नोलॉजी के साथ देखेगी दुनिया)
तमाम हादसों के बावजूद वायरल होने की चाहत में लोग रील बनाने से बाज नहीं आते. हाल ही में फिटनेस इंफ्लुएंसर पीकू सिंह के एक वीडियो पर भी लोगों का गुस्सा फूट पड़ा था. पीकू यूनिक जगहों पर अपने रनिंग (दौड़ते) वीडियोज़ के लिए मशहूर हैं. उन्होंने एक ट्रेन के साथ दौड़ते हुए वीडियो बनाया था. पीकू के अनुसार इस वीडियो का उद्देश्य खेल और एथलीट भावना को बढ़ाना था. लेकिन इस वीडियो में खतरे को देखते हुए लोग पीकू पर बरस पड़े कि वो एक इंफ्लुएंसर होकर गलत उदाहरण पेश कर रही हैं.
वीडियो: सोशल लिस्ट: US-China Trade War के बीच कई टिकटॉक वायरल, महंगे ब्रांड्स के Made In China होने का दावा