ज़िंदगी कब किस मोड़ पर हमें लाकर खड़ा कर दे, कुछ नहीं पता. कुछ ऐसा ही हुआ दिल्ली की एक महिला के साथ, जो रोज़ की तरह एक कैब में सवार हुई थी. लेकिन सफ़र के बीच अचानक कैब ड्राइवर की तबीयत बिगड़ गई. हालात ऐसे बन गए कि एक पल की देरी भी किसी अनहोनी को न्योता दे सकती थी. महिला ने तुरंत ड्राइवर को पीछे की सीट पर बैठाया और खुद गाड़ी चलाने लगी. अपनी छोटी बेटी, मां और दादी के साथ कैब में सफर कर रही इस महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
कैब ड्राइवर की हो गई तबीयत खराब, फिर महिला ने खुद दौड़ाई गाड़ी, लोग बोले- 'बहन को दिल से सैल्यूट'
महिला ने कहा, "मैं ऊबर की कैब चला रही हूं. मेरे कैब ड्राइवर भइया की तबीयत खराब हो गई है, इसलिए मुझे गाड़ी संभालनी पड़ी."
.webp?width=360)
18 मार्च को इंस्टाग्राम पर 'अमायरा मेकओवर' नाम की यूज़र ने एक वीडियो पोस्ट किया. वीडियो में एक महिला गाड़ी चलाते हुए दिख रही है. वहीं पीछे वाली सीट पर एक व्यक्ति बैठा दिख रहा है. जिसे महिला कैब का ड्राइवर बता रही है. इसके अलावा गाड़ी में उसकी छोटी बेटी, मां और बूढ़ी दादी भी बैठी दिखती हैं. महिला ने कहा, "मैं ऊबर की कैब चला रही हूं. मेरे कैब ड्राइवर भइया की तबीयत खराब हो गई है, इसलिए मुझे गाड़ी संभालनी पड़ी."
महिला ने आगे कहा, "आपको गाड़ी चलानी आनी चाहिए. हम गुड़गांव से आ रहे हैं और ट्रैफिक भी खूब है." वीडियो में महिला ने ड्राइवर के जल्द ठीक होने की कामना भी की और अपने ड्राइविंग की रिव्यू भी ली. सोशल मीडिया पर लोग महिला की सोच और जिम्मेदाराना रवैये की तारीफ कर रहे हैं. अनिल कुमार वर्मा ने महिला की तारीफ करते हुए लिखा, "दीदी, इंसानियत सबसे पहले. बहुत सुंदर."

दीन दयाल सिंह नाम के यूज़र ने कॉमेंट किया, "बहन को दिल से सैल्यूट है."

मज़फूज़ हुसैन नाम के इंस्टाग्राम यूज़र ने लिखा, "वाह! सच में आज पता चला इंसान को हर काम आना जरूरी है."

महेश नाम के यूज़र ने सवाल पूछते हुए लिखा, "कहीं ये (ड्राइवर) आपके फैमिली मेंबर तो नहीं?"

इस वीडियो पर आपका क्या है सोचना? आप हमें कॉमेंट करके जरूर बताएं.
वीडियो: 'नाबालिग ने स्कूटी से टक्कर मारी...' महिला ने कैब ड्राइवर को मारे थप्पड़! वायरल वीडियो