The Lallantop

महिला ने बीच सड़क बनाई डांस रील, पुलिस ने कांस्टेबल पति को क्यों सस्पेंड किया?

घटना चंडीगढ़ सेक्टर-20 के गुरुद्वारा चौक की है. 20 मार्च को महिला यहां की एक सड़क पर हरियाणवी गाने पर डांस करते हुए अपनी रील बनवा रही थी. इस दौरान सड़क पर मौजूद चालकों ने अपने-अपने वाहन रोके हुए थे.

post-main-image
सड़क पर रील बनाने वाली महिला के हेड कॉन्स्टेबल पति को सस्पेंड कर दिया गया है. (तस्वीर-X)

रील बनाने का बुखार लाइलाज होता दिख रहा है. लोग फेमस होने के लिए कहीं भी मोबाइल या कैमरा निकालकर रील बनाना शुरू कर देते हैं. कभी-कभी ऐसा करने की सजा दूसरों को मिलती है. चंडीगढ़ में एक महिला का बीच सड़क डांस रील बनाना उसके कांस्टेबल पति को भारी पड़ गया. पुलिस विभाग ने उसे सस्पेंड कर दिया है. महिला का डांस वीडियो वायरल है.

घटना चंडीगढ़ सेक्टर-20 के गुरुद्वारा चौक की है. 20 मार्च को महिला यहां की एक सड़क पर हरियाणवी गाने पर डांस करते हुए अपनी रील बनवा रही थी. इस दौरान सड़क पर मौजूद चालकों ने अपने-अपने वाहन रोके हुए थे. ये साफ नहीं है कि वे महिला के सड़क पर होने की वजह से एहतियातन रुके थे या उस वक्त रेड लाइट थी.

आप सोच रहे होंगे कि रील पत्नी ने बनाई तो सजा कांस्टेबल को क्यों मिली. दरअसल, पुलिस ने जांच में पाया गया कि उस वीडियो को महिला के कांस्टेबल पति के सोशल मीडिया अकाउंट से ही अपलोड किया गया था.

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, हेड कांस्टेबल का नाम अजय कुंडू है. आरोप है कि उनकी पत्नी ज्योति ने अपनी भाभी पूजा की मदद से गुरुद्वारा चौक पर बनी ज़ेब्रा क्रॉसिंग पर डांस करने का वीडियो बनाया. इसके बाद कांस्टेबल के सोशल मीडिया अकाउंट से वीडियो शेयर कर दिया गया जो वायरल हो गया.

वीडियो वायरल हुआ तो लोगों की नाराजगी भरी प्रतिक्रियाएं सामने आईं. सस्पेंशन की कार्रवाई पर तंज कसते हुए योगेश शुक्ला नाम के यूज़र ने लिखा, "अब पति आराम से रील को रिकॉर्ड और कोरियोग्राफ कर पाएगा."

भूपेंद्र सैनी नाम के यूजर ने गुस्सा जाहिर करते हुए कॉमेंट किया, “ऐसे पुलिस वालों से आप क्या उम्मीद कर सकते हैं? उन्हें तो यह भी नहीं पता कि सार्वजनिक जगह पर कैसे व्यवहार करना चाहिए.”

विजय नाम के यूजर ने लिखा, “ये लोग या तो पागल हैं या फिर पैसे कमाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन प्रशासन को इनसे सख्ती से निपटना होगा क्योंकि इससे सड़कों पर लोगों को परेशानी होती है.”

वीडियो पर मचे हंगामे के बीच चंडीगढ़ के एक और पुलिस कांस्टेबल जसबीर ने सेक्टर-34 थाने में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद ASI बलजीत सिंह की अगुआई वाली टीम ने गुरुद्वारा चौक पर लगे कैमरों की CCTV फुटेज देखी. पुलिस ने महिलाओं के खिलाफ यातायात में बाधा डालने और सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए धारा 125, 292 और BNS की धारा 3(5) के तहत FIR दर्ज की है. वहीं चंडीगढ़ सेक्टर-19 पुलिस स्टेशन में तैनात कांस्टेबल अजय कुंडू को भी हटा दिया गया. हालांकि, ज्योति और पूजा को जल्द ही जमानत मिल गई.

वीडियो: रोहतांग टनल में पुश-अप्स लगाए, रील बनाई, डांस किया, पुलिस ने चालान काट दिया