अमेरिका के डिज़्नीलैंड में एक भारतीय मूल की महिला ने कथित तौर पर अपने 11 साल के बेटे की गला रेतकर हत्या कर दी. महिला का नाम सरिता रामाराजू है. वह अपने 11 साल के बेटे यतिन रामाराजू के साथ डिज़्नीलैंड घूमने गई थी. आरोप है कि 3 दिन बिताने के बाद उसने एक होटल में बेटे की चाकू से हत्या कर दी. आरोपी महिला ने इसके बाद पुलिस को क्या-क्या बताया? आइए सब जानते हैं.
भारतीय मूल की महिला ने 11 साल के बेटे की जान ले ली, बच्चे की कस्टडी पति को मिलने से नाराज थी
महिला का नाम सरिता रामाराजू है. वह अपने 11 साल के बेटे के साथ डिज़्नीलैंड घूमने गई थी. बताया जा रहा है कि 3 दिन बिताने के बाद उसने एक होटल में बेटे की चाकू मारकर हत्या कर दी. उसने पुलिस को क्या-क्या बताया?
.webp?width=360)
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक 48 साल की सरिता रामाराजू का साल 2018 में पति प्रकाश राजू से तलाक हो गया था. इसके बाद अदालत ने बेटे की देखरेख की जिम्मेदारी उसके पिता को दी थी. कोर्ट ने मां सरिता को भी बेटे से मिलने का अधिकार दिया था. रिपोर्ट के मुताबिक 16 मार्च को महिला अपने बेटे के साथ तीन दिनों के लिए डिज़्नीलैंड घूमने गई. 3 दिन बिताने के बाद 19 मार्च को सरिता को अपने बेटे को उसके पिता के पास वापस पहुंचाना था.
महिला ने 19 मार्च को पुलिस को फोन कर बताया कि उसने अपने बेटे की हत्या कर दी है. खुद उसने आत्महत्या करने के लिए गोलियां खा ली हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि बच्चा बिस्तर पर मृत पड़ा था. बच्चे के शरीर और गले पर कई चाकू के निशान थे. पुलिस ने महिला को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उसे बेटे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया.
रिपोर्ट के मुताबिक सरिता चाहती थी कि बेटा उसके साथ वर्जीनिया में रहे. लेकिन कोर्ट ने ऐसा नहीं किया. सरिता ने आरोप लगाया था कि उनका पूर्व पति बिना उनकी सहमति के बच्चे के मेडिकल और स्कूल से संबंधित फैसले ले रहा था. महिला ने अपने पति पर नशे की लत का भी आरोप लगाया था.
वहीं इस घटना पर ऑरेंज काउंटी डिस्ट्रिक्ट के अटॉर्नी टॉड स्पिट्जर ने दुख जताते हुए कहा कि एक बच्चे का जीवन माता-पिता के बीच के गुस्से के कारण दांव पर नहीं लगना चाहिए. उन्होंने कहा कि गुस्सा आपको यह भूलने पर मजबूर कर देता है कि आप किससे प्यार करते हैं और आपकी क्या जिम्मेदारी है. माता-पिता की गोद बच्चों की सबसे सुरक्षित जगह होती है. अगर सरिता रामाराजू सभी आरोपों में दोषी पाई जाती हैं, तो उन्हें 26 साल से लेकर पूरी उम्र तक जेल की सजा हो सकती है.
वीडियो: अमेरिका ने हूती विद्रोहियों पर की एयर स्ट्राइक, Donald Trump ने क्यों दिया ये आदेश?