The Lallantop

बिहार में कौन बने CM? सर्वे में इस नाम ने सबको चौंका दिया

सर्वे के आंकड़ों से ये भी साफ हुआ कि पिछले एक महीने में तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार की लोकप्रियता में गिरावट आई है.

post-main-image
सम्राट चौधरी, चिराग पासवान और प्रशांत किशोर की रेटिंग में इजाफा हुआ है. (फोटो- PTI)

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले C-Voter के ताजा सर्वे ने राज्य की सियासी हलचल को और तेज कर दिया है. इस सर्वे के मुताबिक, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे पसंदीदा उम्मीदवार बनकर उभरे हैं. सर्वे में तेजस्वी को 36% लोगों ने अपनी पहली पसंद बताया है. जबकि उनका निकटतम कंपटीशन प्रशांत किशोर से है. उन्हें 17% लोगों ने अपनी पसंद बताया है.

सर्वे में वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सीएम के रूप में 15% लोगों ने पसंद किया. वहीं भाजपा के सम्राट चौधरी को 13% और चिराग पासवान को 6% लोगों का समर्थन मिला है. सर्वे के आंकड़ों से ये भी साफ हुआ कि पिछले एक महीने में तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार की लोकप्रियता में गिरावट आई है. जबकि सम्राट चौधरी, चिराग पासवान और प्रशांत किशोर की रेटिंग में इजाफा हुआ है.

तेजस्वी की रेटिंग में 5% की कमी आई, और वे 41% से 36% पर आ गए. वहीं नीतीश कुमार 18% से 15% पर सिमट गए. दूसरी ओर, प्रशांत किशोर ने 2% की बढ़त हासिल की, और सम्राट चौधरी व चिराग पासवान की रेटिंग में भी 5% और 2% की वृद्धि दर्ज की गई. सम्राट चौधरी की लोकप्रियता में इजाफा बीजेपी के लिए बूस्टर का काम कर सकता है. हालांकि तेजस्वी यादव अब भी अपने प्रतिद्वंद्वियों से काफी आगे हैं, जो उनके मजबूत जनाधार को दर्शाता है.

ये सर्वे बिहार की सियासत में नए समीकरणों को जन्म दे सकता है. तेजस्वी यादव की लोकप्रियता खासकर युवाओं के बीच ज्यादा देखी जा रही है, जो उनकी बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर मुखरता को पसंद करते हैं. वहीं, प्रशांत किशोर हाल ही में सक्रिय राजनीति में उतरे हैं. वो अपनी रणनीतिक समझ और नए विकल्प की तलाश कर रहे मतदाताओं के बीच जगह बना रहे हैं. नीतीश कुमार की घटती रेटिंग उनके लंबे शासन और हाल के गठबंधन बदलावों की वजह से हुई असंतुष्टि को दर्शाती है.

वीडियो: नीतीश कुमार का हाथ जोड़ने वाला वीडियो वायरल, RJD ने सवाल उठाए