देशभर में UPI के बाद सोशल मैसेजिंग WhatsApp पर भी यूजर्स को परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस दौरान लोगों के द्वारा भेजे जा रहे मैसेज संबंधियों तक नहीं पहुंच रहे थे. मोबाइल एप्लीकेशन और वेब-आधारित प्लेटफॉर्म दोनों पर वॉट्सऐप कनेक्ट नहीं कर पा रहे थे. इसके कारण लोगों को निजी और दफ्तर के कामकाज को करने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. वहीं कई यूजर्स ने मैसेज भेजने और स्टेटस अपलोड करने में परेशानी होने की शिकायत की है.
UPI के बाद WhatsApp भी डाउन हुआ, जकरबर्ग पर बना ये वाला मीम देख हंसी नहीं रुकेगी!
WhatsApp Down: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर #WhatsappDown ट्रेंड कर रहा है. वहीं कई यूजर्स X अपनी शिकायतें दर्ज कराते दिखे. तो लोग वॉट्सऐप का मीम भी शेयर करते रहे
.webp?width=360)
शनिवार, 12 अप्रैल की शाम को यूजर्स ने वॉट्सऐप डाउन होने की शिकायतें की हैं. यूजर्स ने अपने स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर #WhatsappDown ट्रेंड कर रहा है. X पर कुछ यूजर्स अपनी शिकायतें दर्ज कराते दिखे. तो वहीं कुछ यूजर्स मीम भी शेयर कर रहे हैं. इस दौरान लोग X पर मेटा के फाउंडर मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg) पर मीम शेयर करते हुए दिखे.
मुसीबत का इशारा नाम के यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "जब वॉट्सऐप डाउन होता है तो हर कोई X चेक करने के लिए दौड़ता है."
वीरेश कुमार नाम के यूज़र ने लिखा, "मैं यह देखने के लिए वॉट्सऐप ओपन कर रहा हूं कि यह चल रहा है या नहीं."
पैट्रि बेटमैन नाम के यूज़र ने पिटाई का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "वॉट्सऐप डाउन है और मेरे पिता को लगता है कि मैंने उनके फोन पर कुछ किया है."
इसके अलावा आज 12 अप्रैल की सुबह, पूरे भारत में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) में गड़बड़ी आई. गूगल पे, फोनपे और पेटीएम सहित प्रमुख डिजिटल भुगतान ऐप्स पर ट्रांजेक्शन नहीं हो सका. इसके बाद काफी देर बाद इस दिक्कतों को दूर किया जा सका. UPI फेल होने के बाद 'नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया' (NPCI) का इस घटना को लेकर बयान आया. इस दौरान उन्होंने कहा है कि NCPI को बीच-बीच में तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इसके कारण आंशिक रूप से UPI ट्रांजेक्शन नहीं हो पा रहे हैं. हम इस समस्या को ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं. आपको अपडेट किया जाएगा. इस असुविधा के लिए खेद है.
वीडियो: भाजपा आईटी सेल के अमित मालवीय ने शेयर किया स्क्रीनशॉट, TMC में बवाल कट गया