उत्तर भारत, पश्चिम भारत और मध्य भारत में एक वेदर सिस्टम (Weather Update) सक्रिय हो गया है. इसकी वजह से देश के कई इलाकों में बर्फबारी और बारिश के साथ तेज हवाएं चलनी शुरू हो गई हैं. यह सर्दियों का पहला बड़ा वेदर सिस्टम है. जो देश के बड़े इलाके में ठिठुरन बढ़ाने जा रहा है.
Weather Update : एक्टिव हुआ वेस्टर्न डिस्टरबेंस दिल्ली NCR समेत देश के बड़े हिस्से में बारिश के आसार
Delhi NCR में 27 दिसंबर को दिनभर घने बादल छाए रहेंगे. हल्की से मध्यम बारिश का भी अनुमान है. और बारिश के साथ आंधी और बिजली कड़कने की भी संभावना है. इसके साथ ही Western Disturbance के चलते देश के बड़े हिस्से में बारिश के आसार हैं.

इंडिया टुडे के इनपुट के मुताबिक,
वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने और ईस्टर्न विंड( पूर्वी हवाओं) के साथ इसके संपर्क के कारण दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
दिल्ली में 27 दिसंबर को दिनभर घने बादल छाए रहेंगे. हल्की से मध्यम बारिश का भी अनुमान है. बारिश के साथ आंधी और बिजली कड़कने की भी संभावना है. 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. साथ ही कोहरा पड़ने की भी संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम 11 डिग्री तक रह सकता है.
इन इलाकों में भी होगा असरमौसम विभाग ने सभी पर्वतीय और मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद जताई है. वहीं दो हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में बर्फबारी की संभावना है. जिसमें मसूरी, चकराता, जोशीमठ, औली, नैनीताल और पिथौरागढ़ जैसे पर्यटन स्थल शामिल हैं.
पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्य महाराष्ट्र, और मराठवाड़ा में आज यानी 27 दिसंबर को और मध्य प्रदेश में 27 और 28 दिसंबर को गरज, बिजली और तेज हवाओं (30-35 किमी प्रति घंटा) के साथ अलग-अलग स्थानों पर बारिश होने की संभावना है.
वहीं पश्चिमी राजस्थान और गुजरात में 27 को और पूर्वी उत्तर प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में 27 और 28 दिसंबर को और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 28 दिसंबर को छिटपुट बारिश होने की संभावना है.
वेस्टर्न डिस्टरबेंस क्या है?वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) भूमध्यसागरीय क्षेत्र में उत्पन्न होने वाला एक उष्णकटिबंधीय तूफान है. जो भारतीय उपमहाद्वीप के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में अटलांटिक महासागर और कैस्पियन सागर से नमी लाकर जाड़ों में अचानक बारिश कराती है. यह एक गैर मानसूनी वर्षा का स्वरूप है. जो पछुआ हवा (वेस्टर्लीज) द्वारा संचालित होता है.
वीडियो: सेहतः मौसम बदलते ही गला क्यों ख़राब होने लगता है?