The Lallantop

ममता बनर्जी लंदन में दे रही थीं भाषण, इन छात्रों ने 'टफ' सवाल पूछ दिए, CM ने कैसे दिए जवाब?

लेफ्ट के छात्र संगठन ने इस विरोध की ज़िम्मेदारी ली है. SFI-UK ने इस पर एक बयान भी जारी किया. इस दौरान ममता ने 1990 के दशक की अपनी एक फोटो वहां मौजूद लोगों को दिखाई. फोटो में उनके सिर पर गंभीर चोट और पट्टियां दिखाई दे रही थीं.

post-main-image
ममता का विरोध करते लेफ्ट के छात्र. (फोटो- X, इंडिया टुडे)

लंदन में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Disrupted By Hecklers) की स्पीच के दौरान कुछ छात्रों ने हंगामा किया. उन्हें तख़्तियां दिखाईं और कई सवाल दागे. सवाल बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा, आर जी कर मेडिकल कॉलेज, यूनिवर्सिटी में छात्र चुनाव न कराने और हिंदुओं पर हमले से जुड़े थे. ममता ने भी छात्रों के सवालों पर जवाब दिए. ममता ने प्रदर्शनकारियों पर राजनीति करने का आरोप लगाया. ये हंगामा तब हुआ जब वह लंदन में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के केलॉग कॉलेज में स्पीच दे रही थीं (Mamata Banerjee London Oxford University Speech) .

दूसरी तरफ लेफ्ट के छात्र संगठन ने विरोध की ज़िम्मेदारी ली है. SFI-UK ने इस पर एक बयान भी जारी किया. दावा किया कि उन्होंने पिछले छह वर्षों से राज्य में कम छात्र संगठन के चुनाव होने, लड़कियों के बीच स्कूल छोड़ने की दर में वृद्धि होने और जादवपुर विश्वविद्यालय में छात्र विरोध के कथित दमन के बारे में उनसे सवाल किए थे.

यह भी पढ़ेंः इमिग्रेशन एंड फॉरेनर्स बिल 2025 लोकसभा में पास, अमित शाह बोले- ‘भारत कोई धर्मशाला नहीं’

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपनी स्पीच के दौरान ममता ने दावा किया कि बंगाल में लाखों करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव आए हैं. इस पर एक दर्शक ने उनसे विशेष निवेशों का नाम बताने को कहा. इस पर ममता ने जवाब दिया, ‘बहुत सारे हैं…’

इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने ममता से आरजी कर मेडिकल कॉलेज रेप और हत्या की घटना से निपटने के लिए उनकी सरकार के तरीके पर सवाल पूछा. इस पर ममता ने कड़े शब्दों में कहा,

यह मामला कोर्ट में है. इसकी जांच का ज़िम्मा भी केंद्र सरकार के पास है. यहां राजनीति न करें. यह मंच राजनीति के लिए नहीं है. आप झूठ बोल रहे हैं. इसे राजनीतिक मंच न बनाएं.

सवाल पूछने वालों पर राजनीतिक एजेंडा रखने का आरोप लगाते हुए ममता ने कहा, “आप बंगाल जाएं और अपनी पॉलिटिकल पार्टी को और मज़बूत बनने के लिए कहें. मैं आपको जवाब दूंगी, पहले मेरी तस्वीर देखिए, कैसे मुझे मारने की कोशिश की गई थी.”

इस दौरान ममता ने 1990 के दशक की अपनी एक फोटो वहां मौजूद लोगों को दिखाई. फोटो में उनके सिर पर गंभीर चोट और पट्टियां दिखाई दे रही थीं. इसके बाद फिर किसी ने बंगाल में हिंदुओं के साथ हो रहे व्यवहार के बारे में सवाल पूछा. इस पर उन्होंने कहा, “मैं सभी के लिए हूं, हिंदू और मुसलमान.” 

यह भी पढ़ेंः कन्हैया कुमार के जाते ही धोया गया मंदिर! कांग्रेस बोली- जो भाजपा का नहीं, वो 'अछूत' है?

कुछ ही देर बाद वहां मौजूद एक ग्रुप ने गो बैक (वापस जाओ) के नारे लगाना शुरू कर दिया. इस पर ममता ने कहा, “आपको मुझे बोलने का मौका देना चाहिए. आप मेरा नहीं बल्कि अपने संस्थान का अपमान कर रहे हैं.” उन्होंने हंगामा कर रहे लोगों पर “अल्ट्रा लेफ्ट और कम्युनल फ्रेंड” होने का आरोप लगाया.

 इसके बाद बीजेपी के आईटी हेड अमित मालवीय ने सीएम ममता पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ममता बनर्जी को भारत के दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने से दिक्कत है.

वीडियो: संसद में आज: राणा सांगा को लेकर क्या बहस हुई? जया बच्चन ने दीवार और शोले का जिक्र कर क्या मांग की?