The Lallantop

ममता बनर्जी की उम्र 5 साल घट गई है! बंगाल की सीएम ने खुद इसकी वजह भी बता दी

West Bengal की मुख्यमंत्री Mamata Banerjee ने अपनी वास्तविक उम्र को लेकर खुलासा किया है. एक कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज उनकी डेट ऑफ बर्थ सही नहीं है.

post-main-image
ममता बनर्जी ने अपनी उम्र को लेकर खुलासा किया है. (इंडिया टुडे)

पश्चिम बंगाल (Bengal CM) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने 8 जनवरी को आयोजित एक कार्यक्रम में बताया कि उनकी असली उम्र 65 साल है. उन्होंने बताया कि सरकारी रिकॉर्ड में उनकी गलत डेट ऑफ बर्थ और उम्र दर्ज है. आधिकारिक रिकॉर्ड के मुताबिक ममता बनर्जी का जन्म 1955 को हुआ था. जिसके हिसाब से उनकी उम्र 70 साल है.

बंगाल सरकार द्वारा आयोजित छात्र सप्ताह के अंतिम दिन धन्यगार सभागार में अपनी स्पीच के दौरान ममता बनर्जी ने बताया, 

उनके पिता ने उनके जन्म साल को पांच साल आगे बढ़ा दिया था. मुझे इसकी जानकारी नहीं थी. मेरे ग्रेजुएशन के दिनों में बड़े भाई अजीत बनर्जी ने मुझे इसके बारे में बताया था. उन्होंने मुझे ये भी बताया कि उनके और मेरे बीच उम्र का अंतर सिर्फ छह साल का है.

ममता बनर्जी ने कहा कि अक्सर लोगों की असली उम्र छिपी रहती है. और केवल सर्टिफिकेट में दर्ज उम्र ही लोगों को पता होती है. इस कार्यक्रम में ममता बनर्जी के भाई अजीत बनर्जी भी मौजूद थे. उन्होंने बताया, 

 जब घर पर प्रसव का प्रचलन था. उस समय अक्सर ऐसी बातें होती थीं. आज मेरे बड़े भाई यहां मौजूद हैं. इसलिए उनको गवाह बनाकर मैने यह खुलासा किया. मैने अपने राजनीतिक जीवन के शुरुआती दिनों में लिखी एक किताब में इस घटना का जिक्र किया था. 

ममता बनर्जी ने आगे बताया, 

 मुझे अपना नाम (ममता) पसंद नहीं है. लेकिन हम सभी को वह नाम और पदवी स्वीकार करनी होती है जो हमें विरासत में मिली है. 

ये भी पढ़ें - तो इसलिए लालू यादव ने ममता बनर्जी को 'INDIA' ब्लॉक का मुखिया बनाने की बात कही

ममता बनर्जी ने अपने संस्मरण 'एकांते' में लिखा है कि उनका जन्म दुर्गा पूजा के दौरान हुआ था. दुर्गाष्टमी को वो अपना जन्मदिन मनाती थीं. और उस दिन चावल की खीर बनाती थीं. हिंदू कैलेंडर के मुताबिक यह पूजा आमतौर पर सितंबर के अंत या अक्तूबर की शुरुआत में होती है. ममता बनर्जी की मां का नाम गायत्री बनर्जी  और पिता का नाम प्रोमलेश्वर बनर्जी था. जब वह 17 साल की थीं. तभी उनके पिता का निधन हो गया था.

वीडियो: गृहमंत्री अमित शाह ने बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर ममता बनर्जी पर क्या आरोप लगाए?