The Lallantop

फुटबॉल टूर्नामेंट करवाया, मुस्लिमों के खेलने पर लगाया बैन, सबको पता चला तो फिर कोई न खेल सका!

पश्मिम बंगाल के पूर्व मिदनापुर इलाके में एक फुटबॉल टूर्नामेंट में मुस्लिमों के खेलने पर पाबंदी लगाई गई थी. पैम्फलेट पर लिखा था कि किसी भी टीम से कोई मुस्लिम लड़का नहीं खेल सकता. मामले पर विवाद बढ़ा तो आयोजकों ने बड़ा फैसला लिया.

post-main-image
सांकेतिक तस्वीर
author-image
अनुपम मिश्रा

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के पूर्व मिदनापुर में एक फुटबॉल टूर्नामेंट (Football Tournament) होने वाला था. तैयारियां जोरों पर थीं. प्रचार के लिए पैम्फलेट (Pamphlet) भी छपवाए गए. उन्हें दीवारों पर लगाया भी गया. सोशल मीडिया पर भी पर्चा वायरल हुआ, लेकिन तभी लोगों की नजर पैम्फलेट के कंटेंट पर पड़ी और बवाल हो गया. पैम्फलेट पर लिखा था, ‘किसी भी दल से कोई भी मुस्लिम लड़का टूर्नामेंट में नहीं खेलेगा.’ इस विवादित शर्त ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी. यूजर्स कहने लगे कि ये कैसा टूर्नामेंट है. धर्म के आधार पर किसी को खेलने से कैसे रोका जा सकता है?

इंडिया टुडे से जुड़े अनुपम मिश्रा की रिपोर्ट के मुताबिक, टूर्नामेंट बंगाल के पूर्व मिदनापुर जिले में एक स्थानीय फुटबॉल क्लब की ओर से कराया जा रहा था. इसके लिए पैम्फलेट दीवारों पर लगाए गए थे, जिसमें क्लब की ओर से लिखा गया था,

कोई भी मुस्लिम लड़का किसी भी दल की ओर से फुटबॉल टूर्नामेंट नहीं खेल सकता है.

ये पैम्फलेट सोशल मीडिया पर भी शेयर किया गया था. वहां लोगों की नजर मुस्लिमों की पाबंदी वाले हिस्से पर पड़ी. फिर क्या था. लोगों ने आपत्ति जताई और देखते ही देखते इसे लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. लोगों ने खेल में इस तरह से मुस्लिम खिलाड़ियों को प्रतिबंधित करने की आलोचना की. खेल को धार्मिक एंगल देने की इस हरकत पर जब जमकर मजम्मत हुई तो क्लब के अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए.

क्लब ने रद्द कर दिया टूर्नामेंट

विवाद बढ़ने के बाद क्लब के अधिकारी सामने आए और सफाई देने की कोशिश की. उन्होंने आनन-फानन में टूर्नामेंट ही कैंसिल कर दिया. क्लब के एक अधिकारी ने इसे लेकर कहा, ‘मुस्लिम लड़कों के बैन वाली बात पैम्फलेट में गलती से छप गई थी. हम इस मामले में कोई विवाद नहीं चाहते हैं. लिहाजा, टूर्नामेंट को ही रद्द कर रहे हैं.’ हालांकि, क्लब के लोगों की ओर से इस गलती के लिए कोई माफीनामा नहीं दिया गया है. सिर्फ विवाद से बचने के लिए टूर्नामेंट रद्द करने का एलान किया गया है.

वीडियो: देश के High Courts में किस जाति के कितने जज, संसद में सरकार का जवाब