इस साल गर्मी ने मई-जून का भी इंतज़ार नहीं किया. फरवरी में लोगों ने ना केवल तेज गर्मी का सामना किया, बल्कि 124 सालों का रिकॉर्ड भी टूट गया. आजतक कुमार कुणाल की रिपोर्ट के मुताबिक 2025 में फरवरी में औसत तापमान 22 डिग्री सेल्सियस से भी ज्यादा रहा. इस लिहाज से 1901 के बाद इस साल की फरवरी भारत की सबसे गर्म फरवरी बन गई है.
इस बार फरवरी में ही डराने लगी गर्मी, टूट गया 124 सालों का रिकॉर्ड, आगे भी मुसीबत!
February Weather: मई-जून आने से पहले ही गर्मी शुरू हो गई है. आलम ये है कि 1901 के बाद से इस साल की फरवरी सबसे गर्म साबित हुई है. अब आगे क्या होने वाला है?

इस फरवरी दिल्ली में भी गर्मी ने खूब तंग किया, यहां बुधवार, 26 फरवरी को सीजन का सबसे ज्यादा तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. यही नहीं दिल्ली में रात के तापमान ने भी 74 सालों का रिकॉर्ड तोड़ा.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, 74 सालों के बाद गुरूवार को फरवरी महीने में दिल्ली की सबसे गर्म रात रही. सफदरजंग इलाके में न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 1951 के बाद यह फरवरी का सबसे गर्म तापमान है. 1951 से ही भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मौसम के रिकॉर्ड रखने शुरू किए थे.
19.5 डिग्री सेल्सियस तापमान सीजन के नॉर्मल टेंपरेचर की तुलना में 7 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. IMD के मुताबिक, इससे पहले 2015 में 19 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था. 1973 में 18.6 डिग्री, 1992 में 18.2 डिग्री सेल्सियस और 1988 में 18 डिग्री सेल्सियस तापमान था.
हालात ये हैं कि पिछले पांच दिनों से राजधानी में न्यूनतम और अधिकतम तापमान दोनों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. बुधवार से रात के तापमान में भी सामान्य से ज्यादा गर्मी देखी जा रही है. IMD के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के असर से यह बदलाव आया है.
आगे आने वाले दिनों में भी राहत की उम्मीद नहीं दिखाई देती. मार्च से मई तक का मौसम पूर्वानुमान कहता है कि देश के अधिकांश हिस्सों में तापमान औसत से ज्यादा रह सकता है. इसके अलावा देश के ज्यादातर इलाकों में सामान्य से ज्यादा हीटवेव की मार पड़ने की संभावना है.
वीडियो: शेयर मार्केट के धड़ाम होने के पीछे क्या कारण हैं? क्या हो पाएगी रिकवरी?