वक्फ संशोधन बिल का संसद में समर्थन करने के बाद बिहार की सत्ताधारी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) में बेचैनी बढ़ गई है. पार्टी के कई मुस्लिम नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फैसले से नाराज होकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. पार्टी में दरार को समेटने के लिए JDU ने शनिवार, 5 अप्रैल 2025 को पटना में मुस्लिम नेताओं की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. इसमें वक्फ बिल का विरोध करने वाले MLC गुलाम गौस भी मौजूद थे, लेकिन उन्हें बोलने का मौका नहीं मिला. आनन-फानन में सभी नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़कर चले गए.
वक्फ पर JDU में बवाल थम नहीं रहा, मुस्लिम नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई, सवाल पूछे तो उठ कर चल दिए!
Patna में Waqf Amendment Bill 2025 को लेकर JDU के मुस्लिम नेताओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस चल रही थी. इसमें वक्फ बिल का विरोध कर रहे MLC गुलाम गौस भी मौजूद थे. लेकिन पार्टी के मुस्लिम नेता अचानक प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़कर चले गए.

इंडिया टुडे से जुड़े रोहित कुमार सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रेस कॉन्फ्रेंस में JDU की प्रवक्ता अंजुम आरा ने कहा कि JDU ने वक्फ संशोधन बिल के संबंध में पांच प्रमुख सुझाव दिए थे, जिन्हें मान लिया गया था. उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई अल्पसंख्यकों के अधिकारों के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश करेगा, तो JDU उस कोशिश को नाकाम कर देगी.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अफजल अब्बास, जदयू अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष अशरफ अंसारी, एमएलसी गुलाम गौस, पूर्व राज्यसभा सांसद अशफाक करीम, प्रवक्ता अंजुम आरा, कहकशा परवीन और सलीम परवेज ने भाग लिया. लेकिन उन तीन बड़े नेताओं- गुलाम गौस, अफजल अब्बास और अशफाक करीम को बोलने का मौके नहीं मिला, जो वक्फ बिल का विरोध कर रहे थे.
जब मीडिया ने पार्टी के रुख से नाराज तीनों मुस्लिम नेताओं से सवाल किया कि क्या उनका स्टैंड बदल चुका है और क्या वे अब वक्फ बिल का समर्थन करते हैं, तो इन नेताओं ने चुप्पी साध ली. इसके बाद, अचानक ही सभी नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस से उठकर चले गए. अशफाक करीम और अशरफ अब्बास बिना कोई जवाब दिए अपनी गाड़ी में बैठकर चले गए.
बताया जा रहा है कि गुलाम गौस एक कमरे में बंद हैं, और बाहर नहीं आ रहे हैं. मीडिया के वापस जाने के बाद गौस शायद बाहर निकलेंगे. अब सवाल उठ रहा है कि क्या इन नेताओं को जबरदस्ती प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुलाया गया था? क्या डैमेज कंट्रोल करने वाली JDU के लिए हालात और ज्यादा बिगड़ गए हैं.
वक्फ बिल पर JDU के समर्थन के बाद से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) लगातार नीतीश कुमार पर हमलावर है. RJD नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार बनाकर इस कानून (वक्फ संशोधन बिल) को कूड़ेदान में फेंकना है. इससे पहले RJD ने CM नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए उन्हें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का सर्टिफाइड मुख्यमंत्री बताया था.
वीडियो: आसान भाषा में: वक्फ के मैनेजमेंट में भ्रष्टाचार था? नए वक्फ बिल से चीजें ठीक होंगी या सच्चाई कुछ और है?