The Lallantop

व्लॉगर के साथ अपार्टमेंट में गया, हत्या कर दो दिन शव के साथ गुजारे, फिर फरार

माया बेंगलुरु के कोरमंगला इलाके में काम करती थीं. 23 नवंबर के दिन माया और आरव हरनी सर्विस अपार्टमेंट में ठहरने आए, जो बेंगलुरु के इंदिरा नगर इलाके में स्थित है. लॉज के रिसेप्शन काउंटर के पास लगे सीसीटीवी कैमरा में माया के साथ आए आरव को रजिस्टर में एंट्री करते देखा जा सकता है.

post-main-image
महिला व्लॉगर की सर्विस अपार्टमेंट में हत्या.

बेंगलुरु के एक सर्विस अपार्टमेंट में 26 नवंबर को माया गोगोई (Maya Gogoi) नाम की व्लॉगर का शव मिलने से हंगामा मच गया. माया असम की रहने वाली थीं और बेंगलुरु की एक प्राइवेट कंपनी में काम करती थीं. उन्हें व्लॉगिंग का शौक था. उनकी हत्या का आरोप आरव हरनी नाम के शख्स पर है. बताया गया कि वो माया के साथ सर्विस अपार्टमेंट में ही ठहरा हुआ था, और हत्या के बाद ‘शव के साथ दो दिन तक रुका’ रहा.

इंडिया टुडे से जुड़े सगाय राज (Sagay Raj) की रिपोर्ट के मुताबिक माया बेंगलुरु के कोरमंगला इलाके में काम करती थीं. 23 नवंबर के दिन माया और आरव हरनी सर्विस अपार्टमेंट में ठहरने आए, जो बेंगलुरु के इंदिरा नगर इलाके में स्थित है. लॉज के रिसेप्शन काउंटर के पास लगे सीसीटीवी कैमरा में माया के साथ आए आरव को रजिस्टर में एंट्री करते देखा जा सकता है.

पुलिस के अनुसार 24 नवंबर के दिन आरव ने माया का मर्डर कर दिया. उसने बताया है कि मृतक युवती के सीने में चाकू के कई घाव मिले हैं. एक हैरान करने वाली बात भी सामने आई है. पुलिस की मानें तो माया की हत्या के बाद आरव लॉज से तुरंत नहीं निकला, बल्कि शव के साथ रुका रहा. 26 नवंबर की सुबह आरव शव को अपार्टमेंट में छोड़ कर फरार हो गया. बाद में घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी. CCTV फुटेज में आरव और माया अपार्टमेंट में अंदर जाते दिख रहे हैं.

ये भी पढ़ें - महिला की हत्या की, फिर लाश के टुकड़े करके फ्रीज में रखे, श्रद्धा वालकर जैसा एक और केस

पुलिस ने क्या बताया?  

मामले को लेकर डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (East) डी देवराज ने बताया,

“हम घटनास्थल की जांच कर रहे हैं. हमारी टीम HSR लेआउट में बने ऑफिस में गई ताकि माया की पहचान और पुख्ता हो सके. आरोपी केरल का रहने वाला है और उसकी जानकारी जुटाई जा रही है.”

कुछ दिनों पहले बेंगलुरु में इसी तरह की हत्या का मामला सामने आया था. 21 सितंबर के दिन 29 साल की महालक्ष्मी का शव उनके फ्लैट में मिला. ये शव 20 से अधिक टुकड़ों में रेफ्रिजरेटर में रखा हुआ पाया गया था. महालक्ष्मी का कत्ल करने वाला मुक्ति रंजन राय उस स्टोर का मैनेजर था जहां महालक्ष्मी काम किया करती थी.

वीडियो: Sambhal Violence: संभल में पहली गोली किसने चलाई?