रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शनिवार, 28 दिसंबर को अज़रबैजान में हुए विमान हादसे को लेकर माफी मांगी है. पुतिन ने अज़रबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव से कहा कि यह हादसा रूसी हवाई क्षेत्र में हुआ. और इसके लिए उन्हें गहरा दुख है. रूस की तरफ से आगे बताया गया कि उस समय रूसी एयर डिफेंस सिस्टम यूक्रेनी ड्रोन हमलों का जवाब दे रहा था. और यह हादसा हो गया.
कजाकिस्तान प्लेन क्रैश के लिए पुतिन ने अब क्यों मांगी माफी? हादसे में 38 लोगों की जान गई थी
Azerbaijan Plane Crash: रूस की तरफ से बताया गया कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूसी हवाई क्षेत्र में हुई इस दुखद घटना के लिए माफी मांगी है. और पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना भी व्यक्त की है. माफ़ी मांगने के पीछे की वजह भी बताई गई है!

शनिवार, 28 दिसंबर को रूसी राष्ट्रपति कार्यालय 'क्रेमलिन' ने एक बयान जारी कर कहा,
"अज़रबैजान का यात्री विमान बार-बार ग्रोज़नी हवाई अड्डे पर लैंड करने की कोशिश कर रहा था. लेकिन उस समय उसे लैंडिंग की अनुमति नहीं दी गई. क्योंकि रूसी एयर डिफेंस सिस्टम यूक्रेनी ड्रोन के हमलों का जवाब दे रहा था."
क्रेमलिन की तरफ से आगे कहा गया,
"राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूसी हवाई क्षेत्र में हुई इस दुखद घटना के लिए माफी मांगी. पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की. वहीं उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है."
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह पहली बार है जब क्रेमलिन ने इस हादसे पर प्रतिक्रिया दी है. हालांकि क्रेमलिन ने यह स्पष्ट नहीं किया कि हादसा रूसी एयर डिफेंस सिस्टम की फायरिंग से हुआ था. वहीं अमेरिकी और यूक्रेनी अधिकारी इसके लिए रूस को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.

अमेरिका ने भी रूस पर आरोप लगाया था. व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने शुक्रवार, 27 दिसंबर को कहा,
“हमें शुरुआती संकेत मिले हैं कि कजाकिस्तान विमान हादसे में रूस का हाथ हो सकता है. हमने कजाकिस्तान को हादसे की जांच में मदद की पेशकश की है.”
अज़रबैजान एयरलाइंस ने कहा कि विमान के अंदर कोई खराबी नहीं थी. यह हादसा किसी 'बाहरी' कारण से हुआ. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में विमान पर छर्रे लगने के निशान भी देखे गए.
बता दें कि यह हादसा 25 दिसंबर को हुआ था. विमान में 62 यात्री और क्रू के 5 सदस्य सवार थे. इस हादसे में 38 लोगों की मौत हुई थी. बाकी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दुर्घटनाग्रस्त विमान अज़रबैजान एयरलाइंस का था. फ्लाइट नंबर J2-8243 था. यह 'एम्ब्रेयर 190' मॉडल का विमान था. जो बाकू से चेचन्या की राजधानी ग्रोज़नी जा रहा था. विमान कजाकिस्तान के अकताऊ शहर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान ने आपातकालीन लैंडिंग की कोशिश की. लेकिन लैंडिंग से लगभग 3 किलोमीटर (1.8 मील) पहले ही यह हादसा हो गया.
वीडियो: ‘भारत पुतिन को रोक सकता...’, पीएम मोदी से मिल ज़ेलेन्स्की ने ये कह दिया