The Lallantop

नाबालिग से रेप के आरोपी ने जेल के शौचालय में आत्महत्या कर ली

महाराष्ट्र के कल्याण में नाबालिग लड़की को किडनैप कर उसके साथ बलात्कार और हत्या मामले के मुख्य आरोपी विशाल गवली ने तलोजा जेल में आत्महत्या कर ली. इस मामले में पीड़ित परिवार विशाल गवली का एनकाउंटर करने की मांग कर रहा था.

post-main-image
विशाल गवली ने शौचालय में आत्महत्या कर ली (Photo: India Today)

महाराष्ट्र (Maharashtra News) के कल्याण जिले में नाबालिग से रेप और हत्या (Kalyan Minor Rape and Murder) के आरोपी ने तलोजा जेल में आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार, सुबह साढ़े 3 बजे शौचालय में कैदी ने अपनी जान दे दी. कैदी का नाम विशाल गवली (Vishal Gawli suicide in taloja jail) है. उस पर नाबालिग लड़की के रेप और हत्या का आरोप हैं. गवली का मामला अंडर ट्रायल था. उसकी पत्नी इस केस में सरकारी गवाह बन गई थी. इस बात से वह टेंशन में था. उसने पत्नी पर धोखा देने के आरोप भी लगाए. वहीं, रेप पीड़िता का परिवार गवली के एनकाउंटर की मांग कर रहा था.

तलोजा जेल के सुपरिंटेंडेंट प्रमोद वाघ ने इंडिया टुडे ग्रुप के मिथिलेश गुप्ता से बताया, 

आरोपी विशाल गवली ने रात को खाना खाया. सुबह साढ़े 3:30 बजे के करीब वह टॉयलेट गया था. जब उसका साथी कैदी 4 बजे के आसपास टॉयलेट गया तब उसने विशाल गवली को वहां मरा हुआ देखा. उसने तुरंत इसकी जानकारी जेल प्रशासन को दी.

पुलिस के मुताबिक गवली के क्राइम में उसकी बीवी भी उसके साथ शामिल थी. विशाल जेल में भी बार-बार यही कहता था कि परिवार वालों ने उसका साथ छोड़ दिया है. विशाल गवली की पत्नी भी कल्याण महिला जेल में बंद है.

क्या है केस

जानकारी के मुताबिक, 23 दिसंबर 2024 की शाम को कल्याण पूर्व से एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया गया. लड़की अपनी मां से 20 रुपये लेकर दुकान पर कुछ सामान लेने गई थी. जब वह वापस नहीं लौटी तो परिवार ने उसकी तलाश शुरू की. लड़की के पिता ने कोलसेवाड़ी पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. 24 दिसंबर 2024 को लड़की का शव कल्याण के पास भिवंडी बापगांव इलाके में मिला था. पुलिस ने लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए जेजे अस्पताल भेज दिया.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि लड़की के साथ रेप किया गया था. पुलिस जांच में मुख्य आरोपी विशाल गवली और उसकी पत्नी का नाम सामने आया. आरोप है कि विशाल गवली ने लड़की का अपहरण किया. उसके साथ बलात्कार किया और फिर उसकी हत्या कर दी. पत्नी साक्षी गवली की मदद से उसने शव को भिवंडी के बापगाव इलाके में फेंक दिया. विशाल गवली को पुलिस ने उसकी पत्नी के गांव शेगांव से गिरफ्तार किया था. बाद में साक्षी गवली को भी पुलिस ने अरेस्ट कर लिया. जांच के दौरान पता चला कि विशाल गवली ने पहले भी कई बच्चों को अपना शिकार बनाया था. वह नाबालिग लड़कियों और लड़कों का यौन शोषण करता था. गवली के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

विशाल पर दर्ज मुकदमों की लिस्ट

साल 2015 में गवली पर पहला मामला दर्ज हुआ था, जब उसने किसी पर घातक हमला किया था. साल 2016 में एक नाबालिग लड़की के यौन उत्पीड़न का केस गवली के खिलाफ दर्ज हुआ. साल 2019 में विशाल गवली को तड़ीपार किया गया था. लेकिन उसने आदेश का उल्लंघन किया. इसे लेकर भी उस पर मामला दर्ज है. 2020 में उसने तड़ीपार के आदेश का फिर से उल्लंघन किया. 2021 में उस पर एक लड़के के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप लगे. 2022 में डकैती की घटना में भी वह आरोपी है. साल 2023 में नाबालिग लड़की से यौन उत्पीड़न और 2024 में नाबालिग लड़की के साथ यौन उत्पीड़न और हत्या का मामला गवली पर दर्ज हुआ.

ये मामला सामने आने के बाद स्थानीय लोगों ने गवली के खिलाफ कई दिनों तक प्रदर्शन किया. मार्च निकाले गए. पीड़िता के परिवार ने मांग की कि आरोपी गवली का एनकाउंटर किया जाए. 

अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.

वीडियो: भगोड़ा मेहुल चौकसी बेल्जियम में गिरफ्तार, कब होगा प्रत्यर्पण?