The Lallantop

शख्स ने सोते समय निगल लिया नकली दांतों का पूरा सेट, फेफड़ों में जाकर फंसा, फिर कैसे निकला?

ये घटना विशाखापट्टनम की है. यहां रहने वाला एक व्यक्ति पिछले 3 सालों से नकली डेंटल सेट का उपयोग कर रहा था. सेट समय के साथ ढीला हो गया था. व्यक्ति ने बताया कि नींद में उसने पूरा डेंटल सेट ही निगल लिया.

post-main-image
व्यक्ति ने सोते समय अपने नकली दांत निगल लिए. (तस्वीर-आजतक)

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक व्यक्ति ने सोते समय अपने नकली दांत (Artificial Teeth) निगल लिए. निगलने के बाद दांत जाकर उसके फेफड़ों में फंस गए. इससे उसे लगातार खांसी आने लगी. इसके बाद परिजन उसे पास के किम्स आइकॉन (KIMS ICON) अस्पताल में ले गए. वहां डॉक्टरों को फेफड़े की सर्जरी करनी पड़ी.

इंडिया टुडे से जुड़े अब्दुल बशीर की रिपोर्ट के मुताबिक ये व्यक्ति एक प्राइवेट नौकरी करता है. उसकी उम्र 52 साल है. वह पिछले 3 सालों से नकली डेंटल सेट का उपयोग कर रहा था. ये डेंटल सेट समय के साथ ढीला हो गया था. व्यक्ति ने बताया कि वह सो रहा था और नींद में उसने पूरा डेंटल सेट ही निगल लिया. इसके बाद दांत जाकर उसके दाहिने फेफड़े में फंस गए.

वहीं किम्स आइकॉन अस्पताल के कंसल्टेंट इंटरवेंशनल पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. सीएच भरत ने बताया,

"मरीज को सांस लेने में ज्यादा दिक्कत नहीं हुई. क्योंकि उसका बायां फेफड़ा सामान्य रूप से काम कर रहा था. लेकिन उसे लगातार खांसी आ रही थी. जिसके कारण उसे चिकित्सा सहायता लेनी पड़ी."

डॉ. भरत ने आगे कहा कि X-ray और CT scan में डॉक्टरों ने देखा कि फेफड़े में डेंटल सेट फंसा हुआ है. मेडिकल टीम ने एनेस्थीसिया के तहत ब्रोंकोस्कोपी करके दांत निकालने का फैसला किया. डॉ. भरत ने यह भी कहा कि डेंटल सेट में दोनों तरफ धातु लगी हुई थी. इसलिए निकालते समय सांस लेने वाले मार्ग में चोट लगने और घाव होने का खतरा था. लेकिन उसके बावजूद भी दांत को सफलतापूर्वक निकाल लिया गया है. डॉक्टर ने बताया कि मरीज पूरी तरह स्वस्थ है. 

पेट में मिला 2 किलो का गुच्छा

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक महिला के पेट से सर्जरी के बाद बालों का गुच्छा निकला. वो गुच्छा इतना बड़ा था कि डॉक्टर भी देखकर हैरान रह गए. वजन किया तो पता चला कि बाल दो किलो के हैं. डॉक्टरों ने महिला को हुई रेयर बीमारी के बारे में जानकारी दी है. आजतक से जुड़े कृष्ण गोपाल राज की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला थाना सुभाष नगर क्षेत्र के करगैना इलाके में रहती हैं. उम्र 31 साल. ये महिला 16 साल की उम्र से अपने बाल खा रही थी. इसी वजह से उनके पेट में बालों का गुच्छा बन गया और दर्द होने लगा.

ये भी पढ़ें- मुस्लिम लड़के-हिंदू लड़की ने अमेरिका में शादी के बाद अलीगढ़ में रखा रिसेप्शन, हिंदू संगठनों ने कैंसिल करवा दिया

खबर है कि महिला ने कुछ साल पहले एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज करवाया था. लाखों रुपये खर्च किए लेकिन पेट दर्द से आराम नहीं मिला. फिर वो बरेली के महाराणा प्रताप जिला अस्पताल में गईं. तमाम मेडिकल टेस्ट के बाद महिला के आमाशय में बालों का गुच्छा दिखाई दिया. इसके बाद डॉक्टरों की टीम ने सर्जरी कर पेट से दो किलो बाल का गुच्छा निकाला. सर्जरी करने वाली टीम में वरिष्ठ सर्जन डॉ. एमपी सिंह, डॉ. अंजली सोनी सहित कई अन्य डॉक्टर शामिल थे.

वीडियो: यूपी के स्कूल में प्रिंसिपल फेशियल करा रही थीं, टीचर ने वीडियो बनाया तो दांत काट लिया!