रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ गुरुवार के मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने जबरदस्त जीत दर्ज की. मैच के हीरो केएल राहुल (KL Rahul) रहे, जो मुश्किल समय में बड़ी पारी खेल टीम को हार के मुंह से खींच लाए. राहुल ने नाबाद 93 रन बनाए. मैच में एक समय ऐसा था, जब दिल्ली कैपिटल्स के 3 बड़े बल्लेबाज 30 रनों पर पवेलियन लौट गए थे. लेकिन तभी केएल राहुल ने पारी संभाली और टीम को जीत दिला दी. जब राहुल अपनी टीम को जिता रहे थे, तभी बेंगलुरु खेमे में कुछ असामान्य होता देखा गया. एक वीडियो में विराट कोहली (Virat Kohli) काफी गुस्से में टीम के बल्लेबाजी कोच दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के साथ बहस कर रहे थे.
रजत पाटीदार से नाराज हैं विराट कोहली? गुस्से में दिनेश कार्तिक के साथ वीडियो वायरल
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच के दौरान Virat Kohli गुस्से में देखे गए. Dinesh Karthik के साथ उनकी बहस का एक वीडियो सामने आया है. इसके बाद से कहा जा रहा है कि Virat Kohli अपनी टीम के कप्तान Rajat Patidar के किसी फैसले से खुश नहीं थे.

मैच की ये वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर भी आई और फिर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. अटकलें लगने लगीं कि विराट कोहली अपने ही कप्तान रजत पाटीदार के फैसले से नाराज थे. वह दिनेश कार्तिक से कप्तान के किसी फैसले पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे थे. एनडीटीवी पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक, लोगों का अंदाजा है कि गेंदबाजी को लेकर रजत पाटीदार के किसी फैसले से विराट कोहली खुश नहीं थे. जब ये वीडियो स्क्रीन पर आया तो कमेंटेटर्स आकाश चोपड़ा और वीरेंद्र सहवाग ने भी इस पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि कोहली को जो भी परेशानी है, उसे कप्तान पाटीदार से कहना चाहिए. क्योंकि अब वह (कोहली) टीम के कप्तान नहीं हैं.
फैन्स के बीच भी विराट कोहली का ये गुस्से वाला अवतार चर्चा का विषय बन गया है. ‘एक्स’ पर एक फैन ने ध्यान दिलाया कि विराट कोहली ने डीके से लंबी बातचीत की. इसके बाद वह भुवनेश्वर कुमार से भी कुछ डिस्कस करते दिखे, लेकिन आखिरी स्ट्रैटजी के लिए जब टाइम आउट हुआ तब वे टीम के साथ नजर नहीं आए. इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि जरूर कप्तान पाटीदार और कोहली के बीच किसी बात को लेकर नाराजगी है. हालांकि, न तो इस कथित नाराजगी का कारण पता चला है और न ही ये सामने आ पाया है कि कोहली और कार्तिक के बीच क्या बात हुई?
बल्लेबाजों पर हार का ठीकरामैच खत्म होने के बाद बेंगलुरु की हार पर कप्तान पाटीदार भी बल्लेबाजों को दोषी ठहराते दिखे. उन्होंने हार का ठीकरा बल्लेबाजों पर फोड़ते हुए कहा कि हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की. मुझे नहीं लगता कि कोई भी बल्लेबाज अच्छे मूड में था और सही इरादे दिखा रहा था. उन्होंने कहा कि 1 विकेट पर 80 रन के बाद 4 विकेट पर 90 रन पर जाना स्वीकार्य नहीं था. हमारे पास अच्छी बल्लेबाजी लाइन-अप है लेकिन हमें स्थिति का आकलन करने की जरूरत है.
वीडियो: बैठकी: Dhoni ने मिलने क्यों बुलाया? Jaani से झगड़ा, गाने, B Praak पर Saurabh और Harrdy Sandhu की Baithki