The Lallantop

ट्रेन में पैसे न देने पर शख्स की हत्या, विदिशा में किन्नरों के खिलाफ सड़क पर उतरे किन्नर

Vidisha Adarsh Vishwakarma Murder: विदिशा में गोंडवाना एक्सप्रेस ट्रेन में व्यक्ति की पीटकर हत्या (Vidisha Man Murdered In Train) मामले में किन्नर समाज के लोग सड़क पर उतर आए हैं. हत्या के आरोपियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे इन लोगों ने दावा किया है कि जिन लोगों ने वारदात को अंजाम दिया है, वे असली किन्नर नहीं हैं.

post-main-image
आदर्श विश्वकर्मा हत्याकांड.

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) के विदिशा में आदर्श विश्वकर्मा हत्याकांड (Adarsh Vishwakarma Murder Case) मामले में किन्नर समाज के लोग सड़कों पर उतर आए हैं. आदर्श के साथ गोंडवाना एक्सप्रेस (Gondvana Express) में मारपीट की गई थी. बाद में उनका शव गंजबासौदा में पटरियों पर मिला था. आरोप है कि किन्नर समाज के लोगों ने बख्शीश न देने पर ट्रेन में आदर्श के साथ मारपीट की थी और उसे ट्रेन से नीचे फेंक दिया था. मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है. विरोध कर रहे किन्नर समाज के लोगों ने दावा किया है कि वारदात को अंजाम देने वाले लोग किन्नर समाज के नहीं हैं. वे लोग नकली किन्नर हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने आरोपियों की पहचान बताने वाले को इनाम देने का भी ऐलान किया है.

क्या है मामला?

दरअसल, 15 मार्च को आदर्श विश्वकर्मा नाम के एक युवक के साथ गोंडवाना एक्सप्रेस ट्रेन में मारपीट की गई थी. बताया गया कि किन्नरों के एक समूह ने ट्रेन में एक युवक से पैसे मांगे थे. मना करने पर विवाद काफी बढ़ गया. इस पर किन्नरों ने उसके साथ मारपीट की. बाद में युवक गंजबासौदा में ट्रेन की पटरी पर मृत पाया गया. मृतक की पहचान आदर्श विश्वकर्मा के रूप में हुई, जो भोपाल में काम करता था. वह ट्रेन से रोज विदिशा से भोपाल जाता था.  

इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है. वीडियो में किन्नर समाज के कुछ लोग आदर्श को पीटते दिख रहे हैं. वह उसे ट्रेन की फर्श पर गिराकर उस पर चढ़ते नजर आ रहे हैं. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बताया गया कि गंभीर चोटों की वजह से आदर्श की मौत हुई है. उनके शरीर पर चोटों के कई निशान थे. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है. सोमवार को मामले में एक नया मोड़ तब आया, जब गंजबासौदा में किन्नर समाज के लोग आरोपियों के खिलाफ सड़क पर उतर आए. इन लोगों ने दावा किया कि ट्रेन में मारपीट करने वाले लोग ‘असली’ किन्नर नहीं हैं. नकली किन्नर लोग ही ऐसी वारदात को अंजाम देते हैं. ऐसे लोगों को समाज 'शगुन' और 'बधाई' न दे.

'मारपीट का तमाशा देखना ज्यादा दुखद'

गंजबासौदा में किन्नर समाज के लोगों ने हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया और घटना की निंदा की. उन्होंने ऐलान किया कि जो भी आरोपियों की पहचान के बारे में बताएगा, उसे पांच हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा. प्रदर्शन कर रहे किन्नरों ने ट्रेन में सवार यात्रियों पर भी सवाल उठाए और कहा,'जब तीन-चार किन्नर एक युवक को बेरहमी से मार रहे थे, तब पूरी बोगी के लोग सिर्फ तमाशा देख रहे थे. यह उससे भी ज्यादा दुखद है.

वीडियो: Madhya Pradesh: पूर्व-कॉन्स्टेबल ने धोखे से ली सरकारी नौकरी, पहले से चल रहा करोड़ों का मामला