महाराष्ट्र (Maharashtra) के धाराशिव (Dharashiv) ज़िले से एक बेहद परेशान करने वाली खबर सामने आई है. यहां एक कॉलेज में फेयरवेल स्पीच के दौरान 20 वर्षीय एक छात्रा की अचानक तबीयत बिगड़ गई. वह मंच से भाषण दे रही थी, तभी बेहोश होकर गिर पड़ी और उसकी मौत हो गई. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब वायरल हो रहा है.
कॉलेज में हंसते हंसते स्पीच दे रही थी छात्रा, अचानक बेहोश हो गई, हुआ ये हादसा
Maharashtra के Dharashiv जिले के एक स्कूल में फेयरवेल स्पीच देते वक्त एक छात्रा बेहोश हो गई. जिसके बाद उन्हें सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

यह घटना धाराशिव ज़िले के परंडा तालुका के आर. जी. शिंदे कॉलेज की है. छात्रा का नाम वर्षा खरात था. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वर्षा बेहद आत्मविश्वास से भरी हुई दिख रही हैं और मुस्कुराते हुए फेयरवेल स्पीच की शुरुआत करती हैं. लेकिन कुछ ही क्षणों में उनका चेहरा पीला पड़ने लगता है और वह लड़खड़ाकर नीचे गिर जाती हैं.
जैसे ही वह गिरती हैं, कुछ लोग दौड़कर उनके पास पहुंचते हैं और उन्हें होश में लाने की कोशिश करते हैं. लेकिन वर्षा को होश नहीं आता, जिसके बाद उन्हें तुरंत परंडा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. आर. जी. शिंदे कॉलेज के फैकल्टी सदस्य महेश माने ने बताया...
जैसे ही वर्षा बेहोश हुई, हम उसे पास के हॉस्पिटल में ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद विदाई समारोह में मातम पसर गया.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, वर्षा को दिल की बीमारी थी. और करीब सात साल पहले उनकी बाइपास सर्जरी हुई थी. जिला परिषद् स्कूल के टीचर धनजी खरात ने बताया कि दिल की सर्जरी के बाद से वह रोज दवा लेती थी. लेकिन 4 मार्च को कॉलेज जाने की जल्दी में वह दवाई लेना भूल गई थी.
ये भी पढ़ें - हार्ट अटैक और हार्ट फ़ेलियर को एक ही समझते हैं? दोनों अलग-अलग हैं, जानिए इनसे कैसे बचें?
कॉलेज से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि वर्षा बेहद प्रतिभाशाली छात्रा थीं. और अपने भविष्य और परिवार के लिए बड़े सपने देखती थीं. वर्षा एक बेहद साधारण पृष्ठभूमि से आती थीं. उनके माता-पिता खेतों में काम करते हैं. परिवार में उनकी एक बड़ी बहन और एक छोटा भाई भी है. हालांकि अभी तक उनकी मौत की वजह साफ नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि स्पीच देते समय उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा होगा.
वीडियो: सेहत: हार्ट अटैक और हार्ट फ़ेल के बीच ये फ़र्क होता है!