The Lallantop

वाराणसी के मुस्लिम एरिया में सदियों पुराने शिव मंदिर को खोला गया, जो दिखा उसकी तस्वीरें सामने आईं

प्रशासन ने मंदिर में साफ सफाई के लिए नगर निगम की एक टीम को लगाया है. इसके अलावा मौके पर लॉ एंड ऑर्डर को दुरुस्त करने के लिए पुलिस के साथ पीएसी को भी तैनात किया गया है.

post-main-image
16 दिसंबर को वाराणसी के दशाश्वमेध थाना के मदनपुरा में शिव मंदिर होने का दावा किया गया था. (फोटो- इंडिया टुडे)

वाराणसी के मदनपुरा क्षेत्र में सैकड़ों वर्षों से बंद पड़े शिव मंदिर को आज पुलिस प्रशासन की निगरानी में खोल दिया गया. मंदिर के ताले को गैस कटर की मदद से काटकर खोला गया है. मंदिर में 3 खंडित शिवलिंग भी मिले, जिनकी पुनर्स्थापना खरमास के बाद कराई जाएगी. इस मंदिर का दरवाजा खुलने के साथ मंदिर में महादेव के शिवलिंग की पहली तस्वीर भी सामने आ गई है.

varanasi temple
तस्वीर- आजतक

इंडिया टुडे से जुड़े रौशन कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक प्रशासन ने मंदिर में साफ सफाई के लिए नगर निगम की एक टीम को लगाया है. इसके अलावा मौके पर लॉ एंड ऑर्डर को दुरुस्त करने के लिए पुलिस के साथ पीएसी को भी तैनात किया गया है.

बता दें कि बीते साल 16 दिसंबर को वाराणसी के दशाश्वमेध थाना के मदनपुरा में शिव मंदिर होने का दावा किया गया था. सनातन रक्षक दल ने ये दावा करते हुए थाने पर ज्ञापन देकर मंदिर खोल कर पूजा पाठ कराने की आग्रह किया था. जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने मंदिर के दस्तावेज चेक कराये जाने का समय मांगा था.

shiv-temple
मंदिर के अंदर मिला शिवलिंग. (तस्वीर- आजतक)

हालांकि, मंदिर में इतनी ज्यादा मिट्टी और मलबा भरा मिला कि आज सिर्फ उसे ही निकालने का काम हुआ है. इसके बाद मंदिर के अंदर से तीन खंडित शिवलिंग भी मिले. रिपोर्ट के मुताबिक खरमास के बाद मंदिर में शिवलिंग स्थापित करके पूजा पाठ कराई जा सकती है. मंदिर खुलवाने के दौरान वहां मौजूद डीसीपी काशी गौरव बंसवाल ने बताया,

“मदनपुरा इलाके में कई वर्षों से बंद पड़ा मंदिर खोला जा रहा है. मंदिर के अंदर काफी धूल और मिट्टी है जिसे धीरे-धीरे निकाला जा रहा है. ताले को तोड़कर मंदिर को खोला गया है. PAC और पुलिस के जवान लगातार मुस्तैद हैं. कैमरे, ड्रोन और रूफ टाॅप ड्यूटी के जरिये भी निगरानी की जा रही है.”

मंदिर में पूजा-पाठ के सवाल पर डीसीपी ने बताया कि मंदिर सार्वजनिक है तो किसी एक को अधिकृत नहीं किया जा सकता है. कोई भी आकर इसमें पूजा-पाठ कर सकता है.

shiv-mandir
खुदाई के बाद मिला खंडित शिवलिंग. (तस्वीर- आजतक)

वहीं ADM सिटी आलोक वर्मा ने बताया कि मंदिर खोलने को लेकर किसी का भी विरोध नहीं था. सभी इसके लिए तैयार थे. उन्होंने कहा कि साफ-सफाई का काम चल रहा है. पूजा-पाठ पर जल्द निर्णय लिया जाएगा. अधिकारी ने बताया कि मंदिर में 2 फुट से ऊपर मिट्टी जमा थी जिसे नगर निगम के सहयोग से साफ कराया जा रहा है.

सिद्धेश्वर मंदिर का मुद्दा उठाने वाले सनातन रक्षक दल के प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा ने बताया कि काशीवासियों के वर्षों के प्रयास के बाद ये मंदिर खुला है. मंदिर में तीन शिवलिंग खंडित मिले है, जिनकी पूजा अभी नहीं हो सकती है. उन्होंने बताया कि खरमास के बाद प्राण प्रतिष्ठा का काम किया जाएगा. फिलहाल प्रशासन ने मंदिर खोल दिया है और साफ-सफाई का काम चल रहा है.

वीडियो: Varanasi: Influencer ने काल भैरव मंदिर में केक काटा तो बवाल कट गया