The Lallantop

वाराणसी गैंगरेप केस: अब पीड़िता की सहेली ने जो बताया वो आरोपियों के बहुत काम आएगा

पुलिस ने बताया कि CCTV फुटेज में पीड़िता की सहेली ने जिस मॉल में होने का दावा किया था वो सही पाया गया.

post-main-image
वारणसी कमिश्नर मोहित अग्रवाल (तस्वीर : इंडिया टुडे)

वाराणसी गैंगरेप मामले में अब पीड़िता की सहेली का बयान सामने आया है. पीड़िता की सहेली ने उसे बंधक बनाये जाने के दावों को झूठा बताया है. साथ ही पीड़िता ने जिस वक्त बंधक बनाकर गैंगरेप का दावा किया, उसकी दोस्त का कहना है कि उस दौरान तो वह साथ घूमने गई थी. पुलिस ने सहेली के बयानों को CCTV फुटेज के आधार पर सही बताया. अब पुलिस पीड़िता के डिजिटल फुटप्रिंट तैयार कर रही है.

इंडिया टुडे से जुड़े रौशन कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता द्वारा गैंगरेप की शिकायत के आधार पर पुलिस ने 23 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. जिसमें से 14 आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. जिसके बाद आरोपियों के घर वालों ने तस्वीरों और लोकेशन के सबूत पेश किये. जिस पर वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने SIT बनाकर जांच शुरु की, जिससे आरोपी पक्ष के दावों की जांच की जा सके. इसी कड़ी में अब पीड़िता की दोस्त का ये बयान सामने आया है.

रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता की सहेली आरोपियों के परिजनों (खासकर महिलाओं) के साथ PM मोदी के संसदीय कार्यालय ज्ञापन देने पहुंची थी, लेकिन पुलिस ने पहले ही उन्हे रोककर ज्ञापन ले लिया. बातचीत के दौरान उसने पीड़िता के 29 मार्च से 4 अप्रैल के बीच, खुद को बंधन बनाए जाने के दावे को गलत बताया. उसने बताया,

“30 मार्च को पीड़िता मेरे साथ ही थी. कई बार मना करने के बाद भी वो मुझे जूडियो शॉप ले गई. उसने वहां कई कपड़ों के ट्रायल किये लेकिन सिर्फ फोटो खींचकर वहां से बाहर निकल आई. इसे लेकर हम दोनों के बीच बहस हुई.”

सहेली ने बताया कि पीड़िता से उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी. उसने दावा किया,

“4 अप्रैल को पुलिस द्वारा खोजे जाने के बाद भी वो अपने घर नहीं जाना चाहती थी. उसने अपने साथ घुमने वाले सभी लड़को के भी नाम क्यों नहीं लिये?”

वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने आरोपी पक्ष द्वारा मिले ज्ञापन पर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि CCTV फुटेज में पीड़िता की सहेली ने जिस मॉल में होने का दावा किया था वो सही पाया गया. 30 मार्च को पीड़िता अपनी सहेलियों के साथ नजर आ रही है.

उन्होंने आगे बताया कि जिस अवधि में पीड़िता खुद को बंधक बनाये जाने का दावा कर रही थी, उसी समय वो शहर के कई इलाकों में दोस्तों के साथ बाइक से घूमती नजर आ रही है. उन्होंने बताया कि ये सारे एविडेंस इकट्ठा किये जा रहे हैं. SIT भी इस मामले की जांच कर रही है. पीड़िता के साथ घूमने वाले उसके दोस्तों के बयान भी लिये जाएंगे.

कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि वो पीड़िता की सहेली के बयान और CCTV फुटेज को कोर्ट के सामने पेश करेगी.

वीडियो: सूर्यवंशम ने बनाया ये रिकॉर्ड, पछाड़ा इन दिग्गज फिल्मों को