वाराणसी गैंगरेप मामले में गिरफ़्तार नौ आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत (जूडिशियल कस्टडी) में भेज दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस को आशंका थी कि आरोपियों पर हमला हो सकता है, इसलिए उन्हें देर रात कोर्ट में पेश किया गया. इसके बावजूद, भीम आर्मी के कई सदस्यों ने आरोपियों पर हमला कर दिया. पुलिस ने भीम आर्मी के दो सदस्यों को हिरासत में लिया है.
वाराणसी गैंंगरेप केस: आरोपियों को जूडिशियल कस्टडी में भेजा गया, 'हमले के डर' से रात में हुई कोर्ट में पेशी
Varanasi Gang-rape Case: मेडिकल के लिए ले जाते वक़्त आरोपियों पर भीम आर्मी के सदस्यों ने हमले की कोशिश की. इन लोगों ने आरोपी इमरान का बाल पकड़कर खींच लिया और उसे पीटने की भी कोशिश की. हालांकि, पुलिस ने बीच-बचाव किया और आरोपियों को उनसे बचा लिया.

बता दें कि वाराणसी में 23 लोगों पर एक युवती के साथ गैंगरेप का आरोप लगा है. दावा किया गया है कि लगातार 7 दिनों तक, बारी-बारी से युवती के साथ दुष्कर्म किया गया. इस दौरान उसे नशीला पदार्थ दिए जाने का भी आरोप है. यह घटना 29 मार्च से 4 अप्रैल के बीच की बताई जा रही है. पुलिस ने इस मामले में 23 लोगों के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज की है, जिनमें से 9 को गिरफ़्तार किया गया है.
गिरफ़्तार आरोपियों की उम्र ज़्यादातर 19 से 21 साल के बीच है. उनके नाम इस प्रकार हैं—राज विश्वकर्मा (20 वर्ष), आयुष धूसिया (19 वर्ष), साजिद (19 वर्ष), सुहैल (19 वर्ष), दानिश (20 वर्ष), इमरान (19 वर्ष), शब्बीर आलम (21 वर्ष), सोहेल खान (20 वर्ष) और अनमोल गुप्ता (28 वर्ष).
आजतक से जुड़े पत्रकार रौशन अग्रवाल की रिपोर्ट के अनुसार, 8 अप्रैल को दिनभर आरोपियों की पेशी को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. पहले उन्हें दीनदयाल ज़िला अस्पताल ले जाकर मेडिकल परीक्षण कराया गया, जिसमें फिटनेस टेस्ट, ब्लड सैंपल, त्वचा, नाखून और सीमेन सैंपल शामिल थे.
ये भी पढ़ें- वाराणसी: कॉलेज में बनी मस्जिद को लेकर विवाद
मेडिकल के दौरान भीम आर्मी के कुछ सदस्यों ने इमरान नामक आरोपी पर हमला करने की कोशिश की. उन्होंने उसका बाल पकड़कर खींचा और उसे पीटने की कोशिश की. हालांकि, पुलिस ने समय रहते हस्तक्षेप कर उसे बचा लिया. पुलिस ने इस हमले के सिलसिले में भीम आर्मी के दो सदस्यों को गिरफ़्तार किया और पूछताछ के लिए उन्हें लालपुर पांडेयपुर थाने ले जाया गया.
रिपोर्ट के मुताबिक, दिनभर पुलिस आरोपियों को अस्पताल और पुलिस लाइन के बीच ले जाती रही, जिससे देर रात हो गई. बाद में सभी आरोपियों को वाराणसी की सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट में पेश किया गया. यह कदम भी सुरक्षा कारणों से उठाया गया था. कोर्ट ने इस मामले को गंभीर अपराध की श्रेणी में रखते हुए, सभी आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
वीडियो: वाराणसी गैंगरेप को लेकर पुलिस ने क्या खुलासे किये?