वाराणसी के वरुणा ज़ोन के DCP, IPS चंद्रकांत मीणा (IPS Chandrakant Meena) को फिलहाल उनके पद से हटा दिया गया है. उन्हें लखनऊ में DGP ऑफ़िस में अटैच करके वेटिंग में डाल दिया गया है. ये अपडेट ऐसे समय में आया है, जब वाराणसी गैंगरेप केस (Varanasi Gang Rape Case) को लेकर रोज़ नए अपडेट आ रहे हैं. बीते दिनों, वाराणासी से सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस केस के सिलसिले में आला अधिकारियों से बात की थी (PM Modi Varanasi Gangrape Case).
वाराणसी गैंगरेप केस के दौरान उठे थे सवाल, अब IPS चंद्रकांत मीणा का लखनऊ ट्रांसफर कर दिया गया
Varanasi gang-rape case update: वाराणसी गैंगरेप केस को लेकर रोज़ नए अपडेट आ रहे हैं. बीते दिनों, वाराणासी से सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस केस के सिलसिले में आला अधिकारियों से बात की थी. अब शहर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का तबातला कर दिया गया है.
.webp?width=360)
चंद्रकांत मीणा 2018 बैच के IPS अधिकारी हैं. मैकेनिकल इंजीनिंयरिंग से बीटेक कर चुके चंद्रकांत मूल रूप से राजस्थान के अलवर के रहने वाले हैं. वो 2022 से वाराणसी में तैनात हैं. वो वरुणा ज़ोन के DCP के अलावा, वाराणसी में ADCP काशी, DCP वरुणा और DCP क्राइम भी रहे हैं. अब उन्हें लखनऊ भेज दिया गया है. इसे लेकर 14 अप्रैल की देर रात लखनऊ के IG ऑफ़िस से लेटर जारी किया गया है.
दैनिक भास्कर ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि DCP ने वाराणसी गैंगरेप केस में पहले ही दिन कठोर कदम नहीं उठाए. न ही लापरवाही बरतने वाले थाना प्रभारी और दरोगा के ख़िलाफ़ कोई रिपोर्ट दी. इसी से आला अधिकारी उनसे नाराज़ चल रहे थे. भास्कर के सूत्र के मुताबिक़, अभी 3-4 और अफसरों पर गाज गिर सकती है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को अपनी संसदीय सीट वाराणसी के दौरे पर पहुंचे. पीएम जैसे ही पहुंचे, उन्होंने 19 साल की युवती के साथ हुए गैंगरेप की घटना के बारे में जानकारी ली. ख़बरों के मुताबिक़, प्रधानमंत्री ने पुलिस कमिश्नर, डिविजनल कमिश्नर और ज़िलाधिकारी से इस मामले पर विस्तृत बातचीत की.
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री ने अधिकारियों को दोषियों के खिलाफ ‘कड़ी कार्रवाई’ करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें- वाराणसी गैंंगरेप केस: 'हमले के डर' से रात में हुई आरोपियों की कोर्ट में पेशी
वाराणसी में 23 लोगों पर एक युवती के साथ गैंगरेप का आरोप लगा है. दावा किया गया है कि लगातार 7 दिनों तक, बारी-बारी से युवती के साथ दुष्कर्म किया गया. इस दौरान उसे नशीला पदार्थ दिए जाने का भी आरोप है. घटना 29 मार्च से 4 अप्रैल के बीच की बताई गई.
पुलिस ने इस मामले में 23 लोगों के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज की है. इनमें से अब तक कुल 13 गिरफ़्तारियां हो चुकी हैं. जबकि 10 अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
वीडियो: वाराणसी गैंगरेप के आरोपियों पर भीड़ ने किया हमला