The Lallantop

वंदे भारत ट्रेन के खाने में मिला कीड़ा, देने वाला बोला- जीरा, फिर यात्री ने जो किया सब हिल गए

तिरुनेलवेली-चेन्नई एग्मोर Vande Bharat Train की ये घटना है. अधिकारियों ने जांच के बाद खाने का मैनेजमेंट संभाल रही कंपनी पर कार्रवाई की है. वीडियो वायरल है.

post-main-image
'वृंदावन फ़ूड प्रोडक्ट्स' ने खाना प्रोवाइड कराया था. (फ़ोटो - आजतक)

वंदे भारत एक्सप्रेस में एक यात्री के सांभर में कीड़ा मिलने की शिकायत के बाद, अब रेलवे ने स्पष्टीकरण जारी किया है. दक्षिण रेलवे ने यात्री से माफ़ी मांगी और खाना देने वाली कंपनी के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की है. खाने का मैनेजमेंट देख रही कंपनी पर 50,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. बताया गया कि 'वृंदावन फ़ूड प्रोडक्ट्स' ने खाना प्रोवाइड कराया था.

मुरुगन नाम के यात्री तिरुनेलवेली-चेन्नई एग्मोर वंदे भारत ट्रेन में बैठे थे. ट्रेन नंबर- 20666. मुरुगन ने मदुरै से ट्रेन के रवाना होने के कुछ ही समय बाद खाने की शिकायत दर्ज कराई. जांच में पता चला कि खाना ‘तिरुनेलवेली बेस किचन’ ने सप्लाई किया गया था, जिसका मैनेजमेंट वृंदावन फूड प्रोडक्ट्स संभालती है. रेलवे ने कहा कि लापरवाही के लिए वृंदावन फ़ूड प्रोडक्ट्स पर कार्रवाई की गई है.

इंडिया टुडे की ख़बर के मुताबिक़, मुरुगन ने बताया कि सांभर के पैकेट में तीन कीड़े चिपके हुए थे. ऐसे में उन्होंने खाना देने वाले को फोन किया. मुरुगन का आरोप है कि ये कहकर मामला रफा-दफा करने की कोशिश की गई कि ये कोई कीड़ा नहीं, बल्कि जीरा है. इस स्पष्टीकरण के बाद मुरुगन ने शिकायत की. उन्होंने बातचीत को कैमरे पर रिकॉर्ड किया और खाने का पैकेट वापस कर दिया.

न्यूज़ एजेंसी ANI की ख़बर के मुताबिक़, डिंडीगुल स्टेशन पर यात्री मुरुगन को दूसरा खाना देने की भी बात कही गई. हालांकि, उन्होंने इसे लेने से मना कर दिया. इसके बाद जिस खाने के पैकेट में खामी थी, उसे जांच के लिए भेजा गया. जांच में पता चला कि कीड़ा उस कंटेनर के ढक्कन पर फंसा हुआ था, जिसमें सांभर परोसा गया था. जहां पैकेट रखे गए थे, बाद में वहां भी जांच की गई. हालांकि, वहां कोई समस्या नहीं दिखी.

तमिलनाडु के कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने X पर वीडियो शेयर किया और लिखा,

अश्विनी वैष्णव जी जिंदा कीड़ा वंदे भारत ट्रेन में मिला. यात्रियों ने स्वच्छता और IRCTC की जवाबदेही को लेकर चिंता जताई है. इस समस्या के समाधान और प्रीमियम ट्रेनों में खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं?

ट्रेन में मिलने वाला खाना और उसकी खराब क्वालिटी इससे पहले भी काफी चर्चा में रही है. इसी साल मार्च में देहरादून से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन में यात्रा करने वाले एक शख्स को खाने में दही दिया गया था जिसे देखकर वो सदमे में आ गया. उसने देखा कि खाने में जो दही दिया गया उसमें फंगस है.

वीडियो: धरी रह जा रही रेलवे की स्पेशल ट्रेन वाली व्यवस्था