The Lallantop

पुलिस ने जिस बदमाश को गोली मारकर पकड़ा, वो पेशाब का बहाना बनाकर अस्पताल से भागा

उत्तराखंड के हरिद्वार का मामला. आरोपी अंशुल को पैर में गोली लगने के बाद रुड़की अस्पताल में तुरंत भर्ती कराया गया था. लेकिन कुछ ही देर बाद वह पुलिस को चकमा देकर भाग गया.

post-main-image
पुलिस एनकाउंटर में गोली लगने के बाद अपराधी अस्पताल से भाग गया. (तस्वीर-इंडिया टुडे)

उत्तराखंड के हरिद्वार में पुलिस ने 7 अप्रैल को मुठभेड़ के बाद एक बदमाश को गिरफ्तार किया. इस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लग गई. उसे घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. फिर खबर आई कि आरोपी मौका पाकर अस्पताल से फरार हो गया. उसको पकड़ने के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाकर पूरे शहर में चेकिंग अभियान चलाया गया.

इंडिया टुडे से जुड़ीं चांदनी कुरैशी की रिपोर्ट के मुताबिक हरिद्वार पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी पुलिस को सूचना मिली कि लूट में शामिल दो बदमाश बुलेट से उसी तरफ आ रहे हैं. आरोप है कि पुलिस ने जैसे ही उन्हें रोकने की कोशिश की, बदमाशों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी. दूसरा मौके से फरार हो गया.

रिपोर्ट के मुताबिक पकड़े गए बदमाश की पहचान अंशुल के रूप में की गई. जो हरिद्वार जिले के मंगलौर का रहने वाला है. पुलिस ने अंशुल को पैर में गोली लगने के बाद रुड़की अस्पताल में तुरंत भर्ती कराया. इस दौरान पुलिस का एक वीडियो भी सामने आया. जिसमें पुलिस जख्मी हालत में आरोपी को कंधे पर बिठाकर ले जाती दिखी. लेकिन अस्पताल से कुछ ही देर बाद वह पुलिस को चकमा देकर भाग गया. इस घटना के बाद पुलिस एक्शन में आई. अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें बनाई गईं. उसने जिले भर में चेकिंग अभियान चलाया.

पुलिस ने बस स्टेशनों, रेलवे स्टेशन से लेकर सभी आने-जाने वाले रास्तों पर चेकिंग की. इस दौरान शहर के सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस की अलग-अलग टीमें खोजबीन में लगी रहीं. आरोपी के फरार होने के बाद पुलिस विभाग की खूब किरकिरी हो रही थी. आखिरकार मंगलवार, शाम 7 बजे के करीब उसको फिर गिरफ्तार कर लिया गया.

इसकी जानकारी पुलिस ने सोशल मीडिया पर देते हुए लिखा, “मुल्जिम फरार प्रकरण में हरिद्वार पुलिस का हार्डकोर एक्शन… 7 घंटे के भीतर फरार बदमाश को पकड़ा है. टॉयलेट के बहाने अस्पताल से फरार हुआ था आरोपी."

वहीं SSP (हरिद्वार) परमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि अंशुल  टॉयलेट जाने के बहाने वॉशरूम की खिड़की तोड़ कर फरार हुआ था. इसके बाद पुलिस टीम ने अभियुक्त को थाना गंगनहर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. साथ ही पूरे प्रकरण की जांच के लिए एसपी क्राइम के नेतृत्व में टीम गठित की गई है. जो भी इसमें दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो: कोलकाता में लेडी डॉक्टर से दरिंदगी, ऐसे अपराधी तक पहुंची पुलिस