The Lallantop

संभल हिंसा: चौराहों पर लगेंगे आरोपियों के पोस्टर, हर्जाना भी देना होगा, उपद्रवियों पर योगी सरकार का एक्शन!

Sambhal Violence : संभल हिंसा में शामिल उपद्रवियों और पत्थरबाजों के खिलाफ Yogi Adityanath सरकार ने सख्त रूख अपनाया है. खबर है कि सार्वजनिक जगहों पर इनके पोस्टर लगेंगे.और हिंसा में हुए नुकसान की भरपाई भी इनसे की जाएगी. साथ ही इनकी गिरफ्तारी पर सरकार इनाम भी घोषित कर सकती है.

post-main-image
संभल के पत्थरबाजों और उपद्रवियों पर योगी सरकार सख्त

संभल की शाही मस्जिद (Sambhal Violence) के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा मामले में मजिस्ट्रियल जांच का आदेश हुआ है. साथ ही योगी सरकार लगातार उपद्रवी और पत्थरबाजों के खिलाफ लगातार एक्शन ले रही है. अब खबर है कि सार्वजनिक जगहों पर इनके पोस्टर लगाए जाएंगे. संपत्ति को हुए नुकसान की वसूली की जाएगी. और इनकी गिरफ्तारी के लिए सरकार इनाम भी घोषित कर सकती है.

इससे पहले खबर आई थी कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने पत्थरबाजी करने वाले 100 लोगों की पहचान की है. और इस मामले में अब तक 27 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है. जिसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. पुलिस ने हिंसा मामले में 12 FIR दर्ज की है.

पुलिस ने बताया कि संभल में सर्वे के दौरान टीम पर पथराव करने वाले 100 लोगों की पहचान हुई है. घटनास्थल के CCTV फुटेज और लोकल सर्विलांस के आधार पर इनकी निशानदेही की गई है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए लोगों में 14 साल से लेकर 72 साल के लोग शामिल हैं. इन लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किए गए हैं. संभल डीएम के ऑफिशियल ग्रुप में गिरफ्तार किए गए लोगों की सूचना और उनकी फोटो शेयर की गई है.

इंडिया टुडे से जुड़े सूत्रों के मुताबिक शाही मस्जिद इलाके, नखासा और हिंदूपूरा खेड़ा इलाके के ज्यादा लोग पत्थरबाजी में शामिल होने का आरोप है. संभल हिंसा मामले में दर्ज एक FIR में पुलिस ने सांसद जियाउर्ररहमान बर्क और स्थानीय विधायक के बेटे सुहैल इकबाल पर लोगों को भड़काने का आरोप लगाया है. FIR में पुलिस ने सांसद जियाउर्रहमान और सुहैल को आरोपी नंबर एक और आरोपी नंबर 2 का नाम दिया है.

दोबारा सर्वे करने गई टीम पर हुआ था हमला

कोर्ट के आदेश पर दूसरी बार संभल के शाही मस्जिद का सर्वे करने गई टीम पर भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया. जिसके बाद भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले का इस्तेमाल किया. जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने भी आगजनी शुरू कर दी. घटना के दौरान SP समेत कई पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गए.

वीडियो: संभल की जामा मस्जिद का सर्वे करने गई टीम पर पथराव, एसपी ने क्या कहा?